It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन । नए साल 2025 की शुरूआत बुधवार सुबह घने कोहरे से हुई। दोपहर तक सूर्यदेव के दर्शन नहीं होने से लोग ठिठुरते रहे। सर्द हवाएं लोगों के हाड़ कपाती रही। सुबह 9 बजे तक बाजार पूरी तरह सूने पड़े रहे। लोगोंं ने अलाव तापकर सर्दी से राहत पाने का प्रयास किया। घने कोहरे व सर्दी के कारण रेल, सडक़ परिवहन सेवाएं भी प्रभावित रही। मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक कड़ाके की सर्दी पडऩे और शीतलहर के साथ मावठ होने का अलर्ट जारी किया है।
कल से और गिरेगा तापमान
पश्चिमी राजस्थान में सवेरे से जबरदस्त शीतलहर चल रही है। राज्य में कुछ जगहों पर घना कोहरा भी दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में घने कोहरे के साथ भीषण ठंड पडऩे का यलो और कुछ हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 24 घंटे के दौरान सूबे के अलग-अलग हिस्सों में भीषण ठंड पडऩे का यलो जबकि कुछ जगह के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़ और करौली में शीत दिन के साथ घना कोहरा छाने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। झुंझुनू जिले के अलग-अलग हिस्सों में अति शीत दिन के साथ ही घना कोहरा छाने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कुछ जगहों पर शीत लहर भी चल सकती है। मौसम विभाग की मानें तो एक पश्चिमी विक्षोभ के चलते आने वाले दिनों में सूबे के कुछ हिस्सों में बारिश भी हो सकती है।
अब इंग्लिश मीडियम स्कूलों पर भजनलाल सरकार की नजर, कांग्रेस ने की . . .
2025-01-04 11:21:51
पुणे से उपचार कर लौटे आसाराम की तबीयत बिगड़ी, आरोग्य केंद्र पर पु . . .
2025-01-04 11:21:21
उत्कर्ष कोचिंग का फिजिक्स वाला के साथ डील में करोड़ों का घोटाला . . .
2025-01-04 11:20:49
विश्व जागृति मिशन जयपुर मंडल ने किए जरूरतमंदों को कंबल वितरित . . .
2024-12-30 15:26:29
प्रशांत शर्मा बने रोटरी क्लब जयपुर रॉयल के प्रेसिडेंट नॉमिनी . . .
2024-12-30 15:24:01
जयपुर में सूने मकान में चोरी, लाखों के गहने-कैश चुराए . . .
2024-12-30 15:21:34