It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन। राज्य की भजनलाल सरकार द्वारा तबादलों से रोक हटाते ही सरकारी कर्मचारी मनपसंद जगह पर ट्रांसफर के लिए नेताओं के चक्कर लगाने लगे हैं। अक्सर सुना भी जाता है- भाई साहब, आजकल सरकारी नौकरी करना बहुत मुश्किल हो गया है। गांव हो या शहर। सब जगह छोटे-छोटे कामों में राजनीतिक दखल बढ़ता जा रहा है। ऐसे माहौल में अपना मान-सम्मान, स्वाभिमान बनाए रखकर नौकरी करना बड़ी चुनौती है। ऐसे दौर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मांडलगढ़ क्षेत्र से सेवा की प्रेरणादायी खबर आई है। मानपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम कल्पना ओझा की जहां पहली पोस्टिंग हुई, वहीं से रिटायरमेंट हुआ।
उनकी रलायता सब सेंटर पर 21 नवंबर 1994 को पोस्टिंग हुई। तब से लगातार 30 साल 1 माह 10 दिन तक यहीं नौकरी की। न कहीं ट्रांसफर हुआ, न ही ग्रामीणों ने किसी तरह की शिकायत की। वजह- रलायता गांव को परिवार और यहां रहने वालों को परिवार का सदस्य समझकर सेवा की। जब कोई भी व्यक्ति की तबीयत खराब हुई या टीकाकरण अथवा अन्य कोई चिकित्सीय काम हो, तब हमेशा तैयार। सेवा भाव के कारण एएनएम कल्पना की ओझा सिस्टर के नाम से पहचान बन गई। रिटायरमेंट का तय दिन 31 दिसंबर 2024 आया। इससे सात दिन पहले से ही स्टाफ व ग्रामीणों ने अलग-अलग रिटायरमेंट पार्टी देना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने पूरे गांव में जुलूस निकाल मान-सम्मान दिया। ओझा सिस्टर को विदाई देते कई ग्रामीणों व स्टाफ की रुलाई फूट पड़ी। एएनएम ओझा ने भी पूरे रलायता गांव को स्नेह भोज देकर कृतज्ञता प्रकट की। सभी जाति-बिरादरी के लगभग 1300 लोग आए। ऐसी ही जन सेवा की आज दरकार है।
अब इंग्लिश मीडियम स्कूलों पर भजनलाल सरकार की नजर, कांग्रेस ने की . . .
2025-01-04 11:21:51
पुणे से उपचार कर लौटे आसाराम की तबीयत बिगड़ी, आरोग्य केंद्र पर पु . . .
2025-01-04 11:21:21
उत्कर्ष कोचिंग का फिजिक्स वाला के साथ डील में करोड़ों का घोटाला . . .
2025-01-04 11:20:49
विश्व जागृति मिशन जयपुर मंडल ने किए जरूरतमंदों को कंबल वितरित . . .
2024-12-30 15:26:29
प्रशांत शर्मा बने रोटरी क्लब जयपुर रॉयल के प्रेसिडेंट नॉमिनी . . .
2024-12-30 15:24:01
जयपुर में सूने मकान में चोरी, लाखों के गहने-कैश चुराए . . .
2024-12-30 15:21:34