It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन । जिले में बीते वर्ष 2024 में 2023 के मुकाबले गंभीर अपराधों में 9.58 प्रतिशत की गिरावट आई, लेकिन हत्या के 6.6 फीसदी और अपहरण के मामले 17.44 फीसदी मामले बढ़े हैं। जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2023 में जहां हत्या के 33 मामले दर्ज हुये थे, जो 2024 में बढक़र 35 तक पहुंच गये। अपहरण के मामलें 2023 में 195 थे जो 2024 में 229 तक पहुंच गए, जबकि डकैती की वारदातें दोनों वर्षों में तीन-तीन हुई। हत्या के प्रयास के मामले 2023 में जहां 90 थे, जो घटकर 2024 में 69 रह गये। लूट के मामलों में 1.35 प्रतिशत की कमी, ब्लात्कार के मामलों में 22.86 प्रतिशत, बलवार 13.10 प्रतिशत, नकबजनी में 24.12 प्रतिशत, अन्य चोरी में 9.42, अन्य अपराधों में 8.80 सहित कुल 9.58 प्रतिशत की कमी आई। महिला अत्याचारों के मामलों पर नजर डाली जाये तो वर्ष 2023 के मुकाबले 2024 में 21.80 फीसदी कमी आई है। दहेज हत्या के मामले 50 प्रतिशत, आत्महत्या के लिए उकसाने के 50 फीसदी, महिला उत्पीडऩ के 33.76 प्रतिशत, रेप के 22.86, छेड़छाड़ के 41 .24, अन्य महिला अत्याचार के मामलों में 16.67 प्रतिशत कमी आई। एससी-एसटी के मामलों में 2023 के मुकाबले 2024 में 30.52 प्रतिशत की कमी आई है। अनुसूचित जाति अत्याचार के मामलों में 31.82, अनुसूचित जनजाति अत्याचार के मामलों में 25.76 फीसदी कमी आई है।
12 हजार 731 किलो मादक पदार्थ जब्त
जिला पुलिस ने नवंबर 2024 तक 95 प्रकरण दर्ज कर कुल 12 हजार 731 किलो 827 ग्राम 680 मिलीग्राम मादक पदार्थ जब्त किया है। इनमें आठ किलो 66 ग्राम अफीम, 14290 नग अफीम के हरे पौधे, 275 किलो 573 ग्राम गांजा, 212 नग हरे गिले पौधे, 46 ग्राम 680 मिलीग्राम स्मैक, 11 हजार 745 किलो डोडा-चूरा बरामद किया।
33 पिस्टल व एक देशी कट्टे सहित 109 हथियार पकड़े
पुलिस ने वर्ष 2024 में 101 प्रकरण दर्ज कर 33 पिस्टल, एक देशी कट्टा, 3 बंदूक, 68 कारतूस, 40 चाकू, 25 तलवार व सात छूर्रे बरामद किये। जबकि 5203 लीटर अंग्रेजी, 3153 लीटर देशी व 2101 लीटर बीयर और 1407 लीटर हथकढ़ शराब जब्त की। जुआ एक्ट के 268 प्रकरण दर्ज किये।
अब इंग्लिश मीडियम स्कूलों पर भजनलाल सरकार की नजर, कांग्रेस ने की . . .
2025-01-04 11:21:51
पुणे से उपचार कर लौटे आसाराम की तबीयत बिगड़ी, आरोग्य केंद्र पर पु . . .
2025-01-04 11:21:21
उत्कर्ष कोचिंग का फिजिक्स वाला के साथ डील में करोड़ों का घोटाला . . .
2025-01-04 11:20:49
विश्व जागृति मिशन जयपुर मंडल ने किए जरूरतमंदों को कंबल वितरित . . .
2024-12-30 15:26:29
प्रशांत शर्मा बने रोटरी क्लब जयपुर रॉयल के प्रेसिडेंट नॉमिनी . . .
2024-12-30 15:24:01
जयपुर में सूने मकान में चोरी, लाखों के गहने-कैश चुराए . . .
2024-12-30 15:21:34