It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन । जिले में पुलिस ने थानों में कैमरा रजिस्टर खोला है। ताकि इलाके में लगे कैमरों की जानकारी पुलिस को तुरंत मिल सके। अब तक किसी बड़ी और संगीन वारदात के बाद पुलिस दर-दर भटकते हुये यह तलाश करती रहती कि सीसी टीवी कैमरा कहां लगा है। इसके चलते पुलिस को परेशानी के साथ-साथ समय भी खराब होता था, लेकिन ऐसी समस्या नहीं होगी। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने यह जानकारी गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि कैमरा रजिस्टर जिले के प्रत्येक थानों में खोले गये हैं। इन रजिस्टर में पुलिस ने यह इंद्राज किया है कि थाना सर्किल में किस-किस एरिया में कहां-कहां सीसी टीवी कैमरे लगे हैं। इनमें कैमरे सही तरीके से काम कर रहे हैं या नहीं। गश्त में जाने वाली गाडि?ों द्वारा इन कैमरों की जानकारी जुटाई जाती है। उन्होंने बताया कि इसी के तहत यह जानकारी भी जुटाई जा रही है कि अभय कमांड सेंटर और नगर पालिका के कितने-कितने कैमरे और कहां कहां लगे हैं। इसके अलावा निजी कैमरे कहां और कितने हैं। अभय कमांड के अलावा जो दूसरे सीसी टीवी कैमरे हैं, उन्हें अभय कमांड से जोडऩे का काम किया जा रहा है। नये कैमरे भी जोडऩे हैं।उन्होंने रात आठ बजे बाद ठेकों पर बिकने वाली शराब के मामले में कहा कि इसके लिए आबकारी विभाग के साथ कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने पुलिस थाना इलाकों की कॉलोनियों में प्रत्येक घर का सर्वे कराने की बात भी कही। प्रेस वार्ता में एएसपी पारसमल जैन, डीएसपी रोहित मीणा व कोतवाल राजपाल सिंह आदि मौजूद थे।
अज्ञात वस्तु सेवन से युवक की मौत
23-01-2025
मारपीट कर बाइक छीन ले गए बदमाश
23-01-2025
23-01-2025
युवक ट्रेन से कटा, नहीं हुई पहचान
23-01-2025
सुभाष जयंती पर शाम को होगी लघु नाटिका
23-01-2025
पार्वती कालीसिंध चंबल लिंक का नाम अब राम जल सेतु लिंक परियोजना . . .
2025-01-23 12:25:47
भजनलाल सरकार में जिलों के बाद अब स्थानीय निकायों पर चलेगी कैंची . . .
2025-01-23 12:22:32
वसुंधरा से अचानक मिलने पहुंचे सीएम भजनलाल, सियासी गलियारों में छि . . .
2025-01-23 12:21:54
जयपुर एयरपोर्ट पर 3.7 करोड़ का गांजा पकड़ा . . .
2025-01-23 12:50:36
स्कूल की टीचर के ससुराल में सीढ़ियों से पैर फिसलकर गिरने से मौत के . . .
2025-01-23 12:16:51
जयपुर एसीबी आज सुबह डीटीओ द्वितीय संजय शर्मा के ठिकानों पर रेड . . .
2025-01-23 12:13:55