It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
ट्रक की केबिन में फंसे चालक को निकाला बाहर
- गैस रिसाव की सूचना पर तत्काल पहुंची दमकलें
भीलवाड़ा लोकजीवन । अजमेर हाईवे पर स्थित कोठारी नदी की पुलिया पर घने कोहरे के चलते एक के बाद एक आधा दर्जन से अधिक वाहन टकरा गए। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चार को भर्ती कर उपचार शुरू किया। एक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसे के बाद भीलवाड़ा -अजमेर नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया। मांडल थाना प्रभारी संजय सिंह के साथ ही आसपास के थानों से भी पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। जानकारी मिलने पर सीओ मांडल मेघा गोयल एवं नगर निगम महापौर भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आधुनिक संसाधनों की सहायता से जाम खुलवाने के साथ ही ट्रक की केबिन में फंसे एक चालक को बाहर निकलवाया। ट्रक में गैस रिसाव की सूचना पर दमकलों को बुलवाया गया लेकिन गैस रिसाव नहीं होना पाया गया। मांडल थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि सुबह 8.30 बजे हाइवे पर कोहरे के कारण कई वाहनों के एक साथ भिडऩे और गैस रिसाव होने की सूचना मिली। सूचना पर वह तत्काल मौके पर पहुंचे और आसपास के थानों से जाब्ता बुलाने के साथ ही दमकले और आधुनिक संसाधन मौके पर मंगवाए और स्थिति पर काबू पाया। हादसे में चीतड़ा उत्तरप्रदेश निवासी ट्रक चालक अमित राजपूत 29, राजसमंद निवासी जगदीश बंजारा 35, पारोली निवासी पप्पु गुर्जर 24, राजसमंद निवासी रोशन बंजारा 30 घायल हो गए। सभी को महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया गया। सभी का ट्रोमा वार्ड में उपचार चल रहा है। उधर एक अन्य घायल को प्राथमिक उपचार के बाद छूट्टी दे दी गई।
ऐसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो शुक्रवार सुबह हाइवे पर घना कोहरा छाया हुआ था। कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी कम थी। ऐसे में मांडल कोठारी नदी की पुलिया पर एक ही लेन में चल रहे दो वाहन टकरा गए। इसके बाद पीछे से आए के बाद आधा दर्जन से अधिक वाहनों की भी भिड़ंत हो गई। वाहनों की गति धीमी होने के चलते कोई गंभीर दुर्घटना नहीं हुई लेकिन वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा।
मची अफरा-तफरी
हादसे में एक ट्रक चालक केबिन में फंस गया, जिसे आधुनिक संसाधनों से बाहर निकाला गया। दुर्घटना के बाद वाहनों में सवार लोगों के साथ ही चालकों में अफरा तफरी मच गई। वही देखते ही देखते हाईवे पर लंबा जाम लग गया। जाम के चलते वाहनधारी काफी परेशान हुए।
इनका कहना है...
हादसे के बाद नगर निगम की दमकलों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाल ली। कर्मचारियों ने पूरी मुस्तैदी से काम किया। घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। जिला प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिला। सभी कर्मचारी धन्यवाद के पात्र है।
राकेश पाठक, महापौर, नगर निगम
सुबह करीब 8.30 बजे हादसे की सूचना मिली इस पर मैं मौके पर आई तो देखा करीब 8 से 10 वाहन मौके पर भिड़े हुए थे। कुछ लोग वाहनों में फंस गए, सभी को सुरक्षित बाहर निकाला चार से पांच लोग घायल हुए जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। नेशनल हाइवें पर लंबा जाम लग गया उसे नगर निगम के सहयोग से खुलवाया गया। गैस रिसाव की आंशका पर एक ट्रक को सबसे पहले आइसोलेट किया गया और एहतियात के तौर पर दमकल बुलाई गई लेकिन सिाव जैस्ी कोई बात सामने नहीं आई।
मेघा गोयल, सीओ मांडल
अब इंग्लिश मीडियम स्कूलों पर भजनलाल सरकार की नजर, कांग्रेस ने की . . .
2025-01-04 11:21:51
पुणे से उपचार कर लौटे आसाराम की तबीयत बिगड़ी, आरोग्य केंद्र पर पु . . .
2025-01-04 11:21:21
उत्कर्ष कोचिंग का फिजिक्स वाला के साथ डील में करोड़ों का घोटाला . . .
2025-01-04 11:20:49
विश्व जागृति मिशन जयपुर मंडल ने किए जरूरतमंदों को कंबल वितरित . . .
2024-12-30 15:26:29
प्रशांत शर्मा बने रोटरी क्लब जयपुर रॉयल के प्रेसिडेंट नॉमिनी . . .
2024-12-30 15:24:01
जयपुर में सूने मकान में चोरी, लाखों के गहने-कैश चुराए . . .
2024-12-30 15:21:34