It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- सिख समुदाय मना रहा गुरू गोबिंद सिंह जयंती
- गुरुद्वारे में सजाए खुले पांडाल, रोशनी से सजावट
भीलवाड़ा. गुरुगोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर सिंधुनगर गुरुद्वारे से नगर कीर्तन शोभायात्रा निकाली गई। गुरुद्वारा साहिब में खुले पांडाल सजाए गए हैं और भवन एवं परिसर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया । यात्रा प्रमुख मार्गों से होते हुए शाम को गुरुद्वारा पहुंची। नगर कीर्तन में दिल्ली से बाबा अजीत सिंह गतका पार्टी ने शोर्य प्रदर्शन किया गया। पांच प्यारों की अगुवाई में गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी भी थी, साथ में संगत सेवा, कीर्तन करते चल रही थी। नगर कीर्तन में सिख पंथ का गौरवमयी इतिहास, साहिबजादो की शहादत, अनेक सिखों की शहादत, देश दी आज़ादी और तरक्की में सिख पंथ का योगदान प्रदर्शित किया गया।
यात्रा का जगह-जगह स्वागत
जगह-जगह स्वागत द्वार लगाए गए और चौराहों पर सजावट की गई। कई स्वयंसेवी संगठनो ने स्वागत किया गया। इनमें पंजाबी खत्री समाज, सिंधी समाज, एवं इंद्रा मार्केट एसोसिएशन, लॉयंस क्लब ग्रुप शामिल थे। गुरुद्वारा में नगर कीर्तन के स्वागत में आतिशबाजी की गई। गुरु का लंगर अटूट वितरित हुआ। इंद्रपाल सिंह सोनी, ऋषिपाल सिंह, गुरप्रीत सिंह, इकबाल सिंह, दर्शन सिंह, जसमीत सिंह, गौरव नागपाल, मनिन्दर सिंह, श्रवण सिंह, मनप्रीत सिंह, नवजोत सिंह शामिल थे। इसी के साथ गुरुद्वारा साहिब में पिछले कई दिनों से चल रही प्रभातफेरी का समापन भी हुआ एवं अखंड पाठ की आरंभता की गई।
आज होगी सफाई, कल कीर्तन व लंगर सेवा
रविवार को गुरूद्वारा में साफ-सफाई एवं लंगर तैयार किया जाएगा। सोमवार को प्रकाश पर्व पर सुबह 5.30 बजे से आसा की वार के कीर्तन एवं लंगर सेवा होगी। ज्ञानी करनैल सिंह और ज्ञानी सुखबीर सिंह गुरबाणी कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे। दिल्ली से कीर्तनी जत्था, भाई कुलदीप सिंह भी कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं संगत को गुरबाणी कीर्तन से निहाल करेगें। दोपहर 12.30 बजे से गुरू का लंगर अटूट वितरित होगा। दोपहर 2 बजे सामूहिक अरदास के उपरान्त दीवान की समाप्ति होगी।
अब इंग्लिश मीडियम स्कूलों पर भजनलाल सरकार की नजर, कांग्रेस ने की . . .
2025-01-04 11:21:51
पुणे से उपचार कर लौटे आसाराम की तबीयत बिगड़ी, आरोग्य केंद्र पर पु . . .
2025-01-04 11:21:21
उत्कर्ष कोचिंग का फिजिक्स वाला के साथ डील में करोड़ों का घोटाला . . .
2025-01-04 11:20:49
विश्व जागृति मिशन जयपुर मंडल ने किए जरूरतमंदों को कंबल वितरित . . .
2024-12-30 15:26:29
प्रशांत शर्मा बने रोटरी क्लब जयपुर रॉयल के प्रेसिडेंट नॉमिनी . . .
2024-12-30 15:24:01
जयपुर में सूने मकान में चोरी, लाखों के गहने-कैश चुराए . . .
2024-12-30 15:21:34