It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- हनुमानगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- कंटेनर जब्त, जयपुर के है तस्कर
भीलवाड़ा लोकजीवन । जिले की हनुमाननगर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 4 करोड़ 89 लाख 30 हजार रुपये कीमत का 978 किलो 600 ग्राम गांजा व कंटेनर बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एएसपी शाहपुरा राजेश आर्य ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत एएसपी आर्य और डीएसपी जहाजपुर नरेन्द्र पारीक के निकटतम सुपरविजन में विशेष टीम तस्करों पर निगाह रखे थी। इस दौरान हनुमान नगर थाना प्रभारी शंकर सिंह को सूचना मिली की कोटा की ओर से आने वाले एक कंटेनर में अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ है। यह कंटेनर हाईवे से होते हुए आगे जायेगा । इस सूचना पर थाना प्रभारी सिंह मय जाब्ता नेशनल हाइवे 52 स्थित बालाजी तिराहा पर पहुंचे और नाकाबंदी की। सूचना के मुताबिक आये कंटेनर को पुलिस ने रोका। तलाशी ली तो उसमें 978.6 किलोग्राम अवैध गांजा मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर दो तस्करों गुर्जरो का मोहल्ला नानणा थाना दूदु जिला जयपुर ग्रामीण निवासी शाहरूख मोहम्मद 22 पुत्र मुनीर खां भाटी मुसलमान और श्योपुर, थाना नरेना, जयपुर ग्रामीण निवासी सचिन गुर्जर 19 पुत्र रामजीवन गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया गया। पुलिस ने जब्त गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत 4 करोड़ 89 लाख 30 हजार रुपये कीमत हनुमान नगर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जहाजपुर थाना प्रभारी मनीष देव के जिम्मे किया गया है। पुलिस दोनों से गांजा की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एएसआई कैलाश चंद्र, दीवान रामराय कांस्टेबल राजेन्द्र (विशेष योगदान), भगवत सिंह, लालाराम, शंकर लाल, विक्रम सिंह, टिकम चंद चालक, जहाजपुर थाने के कांस्टेबल रामचंद्र व रीकम चालक (विशेष योगदान) शामिल थे।
जिले खत्म करने को लेकर हाईकोर्ट में चुनौती, 10 को होगी सुनवाई . . .
2025-01-07 11:47:49
प्रदेश को 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस हाईवे की सौगात, हमने डीपीआर बनान . . .
2025-01-07 11:47:15
एचएमपीवी वायरस ने बढ़ाई टेंशन, राजस्थान के 5 शहरों में होगी जांच . . .
2025-01-07 11:46:10
विश्व जागृति मिशन जयपुर मंडल ने किए जरूरतमंदों को कंबल वितरित . . .
2024-12-30 15:26:29
प्रशांत शर्मा बने रोटरी क्लब जयपुर रॉयल के प्रेसिडेंट नॉमिनी . . .
2024-12-30 15:24:01
जयपुर में सूने मकान में चोरी, लाखों के गहने-कैश चुराए . . .
2024-12-30 15:21:34