It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- हेल्थ डायरेक्टर डॉ रवि प्रकार माथुर ने जारी किए निर्देश
भीलवाड़ा लोकजीवन । महात्मा गांधी जिला अस्पताल में कोविड, स्वाइन फ्लू श्वसन रोग के उपचार के लिए अलग से ओपीडी व आईपीडी बनेगी। उक्त रोगों से बचाव व नियंत्रण को लेकर राजस्थान सरकार अब अलर्ट मोड पर आ गई है। हाल ही में हेल्थ डायरेक्टर डॉ. रवि प्रकार माथुर ने इसे लेकर दिशा-निर्देश जारी किए है। यह निर्देश प्रदेश के सभी प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक, राजकीय मेडिकल कॉलेज, सभी सीएमएचओ, सभी पीएमओ और सभी अस्पताल अधीक्षकों को दिए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि हेल्थ डायरेक्टर की ओर से जारी दिशा निर्देशों में बताया गया कि वर्ष 2024 में माह जनवरी से मार्च तक स्वाईन फ्लू के 939 केस एवं कोविड के 921 केस रिपोर्ट हुए थे। ऐसे में वर्तमान में सर्दी के मौसम में श्वसन रोगों (इन्फ्लूएन्जा / स्वाईन फ्लू/कोविड) के प्रसार की सम्भावना के दृष्टिगत बचाव, नियंत्रण, जांच, उपचार व प्रसार प्रचार आदि किया जाना है।
स्वाईन फ्लू/ कोविड-19 ओपीडी
स्वाईन फ्लू/कोविड-19 सम्भावित आईएलआई लक्षण वाले रोगियों के लिये अस्पताल में पृथक ओपीडी बनाना सुनिश्चित करें। ताकि सम्भावित स्वाईन फ्लू/कोविड-19 रोगी को चिकित्सकीय परामर्श में आसानी रहे, रोग का प्रसार नहीं हो तथा रोगी की पर्ची पर स्वाईन फ्लू/कोविड 19 क्लीनिक की सील लगा कर दी जाएं।
हाई रिस्क ग्रुप विशेषतौर पर गर्भवती महिलाओं, शिशु, वृद्धजन एवं गम्भीर रोग से ग्रसित रोगियो में लक्षण होने पर विशेष ध्यान रखा जाएं।
दवा की उपलब्धता
समस्त चिकित्सा संस्थानों पर समुचित मात्रा में ऑस्लटामिवीर आदि दवा की उपलब्धता का ध्यान रखा जाएं।
वीटीएम की उपलब्धता — जिला अस्पतालों, सेटेलाईट अस्पतालों एवं सब डिवीजनल अस्पतालों में वी.टी.एम., मास्क व पीपीई किट उपलब्ध रहें।
सैम्पल कलेक्शन
जिला अस्पतालों, सेटेलाईट अस्पतालों, सब डिवीजनल अस्पतालों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ओ.पी.डी. समय में सैम्पल कलेक्शन की व्यवस्था की जाएं।
आइसोलेशन वार्ड
स्वाईन फ्लू/कोविड 19 के मरीजों के उपचार हेतु जिला अस्पतालो, सब डिविजन अस्पतालो, सैटेलाइट अस्पतालो, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में बेड मय आवश्यक उपकरण एवं स्टाफ आरक्षित कर आइसोलेशन वार्ड स्थापित किए जाएं।
आईसीयू
जिले में स्वाईन फ्लू/ कोविड-19 के मरीजो के लिए आईसीयू में आवश्यक उपकरण बेडस एवं वेन्टीलेटर की व्यवस्था की जाएं।
जीनॉम सिकवेन्सी
कोविड-19 पॉजिटिव केसेज की जीनॉम सिकवेन्सी के लिए सैंपल एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर, कोटा मेडिकल कॉलेज एवं जोधपुर मेडिकल कॉलेज में भिजवाया जाएं।
वेन्टीलेटर
अस्पताल में वेन्टीलेटर की क्रियाशील, संबंधित स्टाफ का प्रशिक्षण एवं न्यायसंगत उपयोग में लिया जाएं।
रेफरल व्यवस्था रोगी की गम्भीर अवस्था होने की स्थिति में क्रिटिकल केयर के लिए जिला/मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 108 के माध्यम से तुरन्त नि:शुल्क रेफर करने की व्यवस्था की जाएं।
प्रचार-प्रसार
रोग की रोकथाम बचाव नियंत्रण एवं उपचार हेतु आईईसी कोर्नर बनाना सुनिश्चित करें तथा प्रतीक्षा कक्ष में एलईडी टीवी एवं स्क्रोलिग मेसेज द्वारा मौसमी बीमारियों से बचाव एवं रोकथाम सन्देश प्रसारित करवायें। स्वाईन फ्लू केटेगरी, उनका उपचार एवं हाई रिस्क संबंधित जानकारी स्वाईन फ्लू ओ.पी. डी. रजिस्ट्रेशन कक्ष में समीप, चिकित्सक कक्ष के भीतर एवं बाहर लगावे।
पल्स ऑक्सीमीटर
स्वाईन फ्लू क्लीनिक में सर्दी-खांसी, बुखार के मरीजों की परीक्षण उपरान्त पल्स ऑक्सीमीटर द्वारा जांच करें व इसका रिकॉर्ड कीपिंग की व्यवस्था की जाये। इसके लिये आवश्यक हो तो चिकित्सक के साथ पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगायें। स्क्रीनिंग के दौरान मरीजों का पूर्ण विवरण (नाम, पत्ता, मोबाईल नम्बर आदि) रजिस्टर में संधारण किया जाये जिसके माध्यम से मरीजों का फॉलोअप किया जाएं। मरीजों को स्वाईन फ्लू की जानकारी के लिए उन्हें पेम्पलेट वितरित किए जाएं।
जिले खत्म करने को लेकर हाईकोर्ट में चुनौती, 10 को होगी सुनवाई . . .
2025-01-07 11:47:49
प्रदेश को 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस हाईवे की सौगात, हमने डीपीआर बनान . . .
2025-01-07 11:47:15
एचएमपीवी वायरस ने बढ़ाई टेंशन, राजस्थान के 5 शहरों में होगी जांच . . .
2025-01-07 11:46:10
विश्व जागृति मिशन जयपुर मंडल ने किए जरूरतमंदों को कंबल वितरित . . .
2024-12-30 15:26:29
प्रशांत शर्मा बने रोटरी क्लब जयपुर रॉयल के प्रेसिडेंट नॉमिनी . . .
2024-12-30 15:24:01
जयपुर में सूने मकान में चोरी, लाखों के गहने-कैश चुराए . . .
2024-12-30 15:21:34