It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा: संगम स्कूल में 7 जनवरी 2025 को प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान फिजिक्स वाला विद्यापीठ द्वारा एक विशेष सेमिनार का आयोजन संगम एलिमेंट्री स्कूल में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आईआईटी और नीट की तैयारी कर रहे 11वीं व 12वीं के छात्रों को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन और रणनीतियाँ प्रदान करना था। सेमिनार में फिजिक्स वाला विद्यापीठ के अनुभवी शिक्षकों ने छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक विषयों पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने छात्रों को समय प्रबंधन, अध्ययन की सही तकनीक और स्मार्ट स्टडी के टिप्स दिए। इसके अतिरिक्त, कठिन विषयों को सरल तरीके से समझने के उपाय और शॉर्टकट्स भी बताए गए।
इस सेमिनार में भीलवाड़ा जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। भाग लेने वाले स्कूलों में शामिल थेः जवाहर नवोदय विद्यालय बुड़वा, जवाहर नवोदय विद्यालय लोढ़ा (बांसवाड़ा), जवाहर नवोदय विद्यालय बासेडा (प्रतापगढ़), जवाहर नवोदय विद्यालय ठाकरदा (डूंगरपुर), मेपल एजुकेशन छोटी सादरी, स्वामी विवेकानंद गर्वनमेंट मॉडल स्कूल शाहपुरा, स्वामी विवेकानंद गर्वनमेंट मॉडल स्कूल पोटलां, स्वामी विवेकानंद गर्वनमेंट मॉडल स्कूल हुरडा. सेंट लॉर्ड स्कूल भीलवाड़ा, वेदांत इंटरनेशनल स्कूल भीलवाड़ा।
साथ ही, कई अन्य विद्यालयों के छात्रों ने भी इस सेमिनार में हिस्सा लिया और अपने ऑपन कैरियर प्राप्त किया। साथ ही 8 जनवरी को भी एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कक्षा 7 से 12 का कोई भी छात्र आकर कैरियर गाइडेंस प्राप्त कर सकते हैं। जिसका समय दोपहर 01:30 से 03:00 तक व स्थान संगम एलिमेन्ट्री स्कूल, सुजुकी एनक्लेव, रिलायन्स मॉल के पीछे, भीलवाड़ा रहेगा।
मुख्य आकर्षणः
छात्रों ने शिक्षकों से सवाल किए और अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया।
अभिभावकों को बच्चों के लिए सही अध्ययन पद्धतियों और मार्गदर्शन के बारे में जानकारी दी गई।
सेमिनार ने छात्रों को आत्मविश्वास से भर दिया और उन्हें परीक्षा की तैयारी के प्रति प्रेरित किया।
संगम स्कूल के प्रबंधन ने कहा कि इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सही दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करना था। छात्रों और अभिभावकों ने इस सेमिनार की सराहना की और इसे बेहद लाभकारी बताया।
आने वाले मार्च 2025 से संगम स्कूल पीडब्लू इंस्टीट्यूट के साथ मिलकर स्कूल इंटीग्रेटेड प्रोग्राम के तहत ऑफलाइन सेवाएं प्रदान करेगा, जिसके माध्यम से भीलवाड़ा और आस-पास के छात्रों को फिजिक्स वाला विद्यापीठ इंस्टीट्यूट के उत्कृष्ट शिक्षा का लाभ मिलेगा। फिजिक्स वाला विद्यापीठ (PW) भारत की एक प्रख्यात मल्टीनेशनल एडटेक कम्पनी है जिसकी शुरुआत अलख पांडे (फाउंडर और सी ई ओ) एवं प्रतिक माहेश्वरी (को-फाउंडर) ने 2020 में की। पीडब्लू के ऑफलाइन सेंटर्स तीन मॉडल्स में विभाजित हैं:
1. विद्यापीठ रेजिडेंशियल प्रोग्राम (वी पी आर पी) एक गहन ऑफलाइन शिक्षा अनुभव जिसमें हॉस्टल के साथ-साथ
जेईई और नीट की व्यापक तैयारी शामिल है।
2. विद्यापीठ सेंटर्स टेक-इनेबल्ड क्लासरूम के माध्यम से अनुभवी शिक्षकों द्वारा पढ़ाई।
3. पाठशाला मॉडल "टू-टीचर सिस्टम" जहां एक शिक्षक वर्चुअली पढ़ाते हैं और दूसरा शिक्षक क्लासरूम में छात्रों के
सवालों का जवाब देता है।
इन मॉडलों को मिलाकर फिजिक्स वाला विद्यापीठ ने डिजिटल और फिजिकल लर्निंग का सही संतुलन स्थापित किया
है, जिससे छात्रों को गुणवतापूर्ण शिक्षा मिल रही है।
जिले खत्म करने को लेकर हाईकोर्ट में चुनौती, 10 को होगी सुनवाई . . .
2025-01-07 11:47:49
प्रदेश को 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस हाईवे की सौगात, हमने डीपीआर बनान . . .
2025-01-07 11:47:15
एचएमपीवी वायरस ने बढ़ाई टेंशन, राजस्थान के 5 शहरों में होगी जांच . . .
2025-01-07 11:46:10
विश्व जागृति मिशन जयपुर मंडल ने किए जरूरतमंदों को कंबल वितरित . . .
2024-12-30 15:26:29
प्रशांत शर्मा बने रोटरी क्लब जयपुर रॉयल के प्रेसिडेंट नॉमिनी . . .
2024-12-30 15:24:01
जयपुर में सूने मकान में चोरी, लाखों के गहने-कैश चुराए . . .
2024-12-30 15:21:34