It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन । सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में आम रास्ता बंद करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की लड़कियों को थप्पड़ मार दिए। घटना के वीडियो भी वायरल हुए है। सीओ सदर श्याम सुंदर विश्नोई ने बताया कि सदर थाने में पीडि़त पक्ष ने 5 जनवरी को 16 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी थी। पुलिस ने मामला एससीएसटी और पॉक्सो एक्ट में दर्ज किया है। आरोप है कि करीब 30 लोगों ने उन पर हमला किया। नाबालिग लड़कियों और महिलाओं के साथ मारपीट की। उनके कपड़े फाडे और अभद्रता और गाली-गलौज की गई। कई लड़कियां और महिलाएं घायल हुई हैं। उन्हें अंदरूनी चोटें लगी हैं। मामले की जांच की जा रही है। पीडि़तों ने बताया कि उनके गांव से खेतों-नाड़ी व तालाब की ओर जाने का पुराना आम रास्ता है। इससे हम रोजाना आते-जाते हैं। इसे बंद करने की नीयत से हितेंद्र सिंह राजपूत पुत्र भगत, पर्वत सिंह पुत्र मान सिंह, लाल सिंह पुत्र प्रताप सिंह और अन्य दीवार बनाकर रास्ता बंद कर रहे थे। हमने ग्राम पंचायत के सरपंच और ग्राम सचिव को सामूहिक रिपोर्ट दी। पंचायत ने 2 जनवरी को सभी को पाबंद करते हुए दीवार और अन्य काम रोकने का नोटिस चस्पा कर दिया। रविवार 5 जनवरी को आरोपियों ने फिर दीवार का काम शुरू कर दिया। हमने कहा कि पंचायत ने नोटिस जारी किया है। 10 दिसंबर सुनवाई की तारीख तय है। रास्ता बंद मत करो। हमने सरपंच और सदर थाना इंचार्ज को फोन किया है। आरोपियों से कहा कि अभी आप रुक जाओ। इतना सुनकर हितेंद्र, लाल सिंह, युवराज, बनजी, ललित, बंटी, विक्रम, दीपेंद्र, ऋ षि, किशन, राजू, दरोगा भंवर सिंह, छोटू, कुलदीप, राज सिंह व 30-40 लोगों ने हमसे गाली-गलौज शूरू कर दी। हमला कर दिया।
कांग्रेस पार्टी दिल्ली की जनता के लिए बेहतर विकल्प: सचिन पायलट . . .
2025-01-20 14:25:15
मुख्यमंत्री की पहल एग्रीस्टैक से कृषि में होगी डिजिटल क्रांति की . . .
2025-01-20 14:21:15
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाकुंभ में साधु-संतों का आशीर्वाद लि . . .
2025-01-20 10:34:54
किसान गिरदावरी ऐप के माध्यम से किसान स्वयं कर सकेंगे रबी सीजन से . . .
2025-01-20 14:27:22
जयपुर के MNIT में छठी मंजिल से कूदी छात्रा,मौत . . .
2025-01-20 10:33:31
जैन मंदिर में 6 दिवसीय पंचकल्याणक महोत्सव की शुरुआत . . .
2025-01-20 10:31:35