It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- तीन दिन तक प्रदेशभर में ऐसा ही रहेगा मौसम
- चना, गेंहु व सरसों की फसल होगी अच्छी
भीलवाड़ा लोकजीवन। प्रदेश में बुधवार से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया। ऐसे में अलसुबह तेज ठंड पड़ी और सुबह 11 बजे बुंदाबांदी व बरसात का दौर शुरू हो गया जो करीब 40 मिनट तक जारी रहा। हालांकि बुधवार को कोहरा कही नजर नहीं आया। आसमान में काले बादल छाए रहे और सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। मौसम बदलने से ठंडी हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए है, उन्हें चना, गेंहु व सरसों की अच्छी फसल की उम्मीद है। उधर प्रदेश के 17 जिलों में बारिश और शीतलहर व कुछ में घने कोहरा का अलर्ट जारी है। सिरोही और नागौर जिले में स्कूली बच्चों की छुट्टियां भी बढ़ाई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन ऐसा ही सर्द मौसम रहने वाला है। यानी 20 जनवरी तक लोगों को सर्दी का सितम सहना होगा। गौरतलब है कि चार दिन घने कोहरे और सर्द हवाओं के बाद मंगलवार को मकर संक्रांति के दिन तेज धूप खिली। इससे लोगों को सर्दी से राहत मिली। इस कुछ घंटों की राहत के बाद अब एक बार फिर मौसम सर्द हो गया।
17 जिलों में बारिश का अलर्ट
अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडग़ढ, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर और टोंक जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जबकि कल गुरुवार को अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक और उदयपुर जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है। अगले तीन दिन ऐसा ही मौसम रह सकता है।
कांग्रेस पार्टी दिल्ली की जनता के लिए बेहतर विकल्प: सचिन पायलट . . .
2025-01-20 14:25:15
मुख्यमंत्री की पहल एग्रीस्टैक से कृषि में होगी डिजिटल क्रांति की . . .
2025-01-20 14:21:15
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाकुंभ में साधु-संतों का आशीर्वाद लि . . .
2025-01-20 10:34:54
किसान गिरदावरी ऐप के माध्यम से किसान स्वयं कर सकेंगे रबी सीजन से . . .
2025-01-20 14:27:22
जयपुर के MNIT में छठी मंजिल से कूदी छात्रा,मौत . . .
2025-01-20 10:33:31
जैन मंदिर में 6 दिवसीय पंचकल्याणक महोत्सव की शुरुआत . . .
2025-01-20 10:31:35