It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन । जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने देर रात एक आदेश जारी कर जिले में कई थाना प्रभारियों के तबादले किए हैं। आदेश के अनुसार शहर में भीमगंज थाना प्रभारी सीआई राजपाल सिंह को लगाया है। राजपाल पहले कोतवाली थाना प्रभारी थे। कोतवाली थाना प्रभारी सीआई गजेंद्र सिंह नरूका को लगाया गया नरूका पहले प्रतापनगर थाना प्रभारी थे। प्रताप नगर थाना प्रभारी सीआई सुरजीत सिंह ठोलिया को लगाया गया। ठोलिया पहले गंगापुर थाना प्रभारी थे। महिला थाना प्रभारी सीआई शिल्पा भादविया को, सदर थाना प्रभारी सीआई गणेशराम को, पुर थाना प्रभारी सीआई पुष्पा कासोटिया को, मांडल थाना प्रभारी सीआई कैलाश कुमार विश्नोई को, गंगापुर थाना प्रभारी सीआई लीलाधर मानवीय को, गुलाबपुरा थाना प्रभारी सीई सुनील ताड़ा को, करेड़ा थाना प्रभारी सीआई पूरणमल को, मांडलगढ़ थाना प्रभारी सीआई गजेंद्र सिंह राठौड़ को, बिगोद थाना प्रभारी सीआई जय सुल्तान को, शाहपुरा थाना प्रभारी सीआई सुरेश चंद्र को, कोटडी थाना प्रभारी सीआई महावीर मीणा को, हनुमान नगर थाना प्रभारी सीआई घनश्याम मीणा को लगाया गया। इसके अलावा उप निरीक्षकों में संजय गुर्जर को हमीरगढ़ थानाप्रभारी, ओमप्रकाश गोरा को बागोर थानाप्रभारी, सुरेंद्र गोदारा को रायपुर थानाधिकारी, सुरेंद्र सिंह राठौड़ को कारोई थानाप्रभारी, बछराज चौधरी को फुलियाकला थाना प्रभारी, माया बैरवा को रायला थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा उपनिरीक्षक उगमाराम सुभाषनगर, राजेंद्र सिंह मांडल, लक्ष्मीनारायण गुर्जर भीमगंज, अर्जुन लाल कोतवाली, देवराज सिंह जहाजपुर, शंकर सिंह शाहपुरा, राजेंद्र कुमार प्रतापनगर, भंवरलाल जहाजपुर, बालकिशन शर्मा प्रतापनगर,रविंद्र कोतवाली, भंवरलाल सुभाष नगर, भंवर गंगापुर, नियाज मोहम्मद प्रतापनगर, शंभू दयाल मीणा मांडलगढ़ लगाए गए हैं।
----------------------
49 एएसआई, 115 दीवान व 460 कांस्टेबल के तबादले
इधर जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने 49 एएसआई, 115 हैड कांस्टेबल व 460सिपाहियों के तबादले किये गये हैं। प्रताप नगर से ऐजाजुद्दीन को मांडलगढ़, बीगोद से श्यामसुंदर को मांडल, इकबाल खां कायमखानी को पुलिस लाइन से यातायात शाखा, इकबाल पठान को हमीरगढ़ से गुलाबपुरा, बंशीलाल कुम्हार को काछोला से बीगोद, कृष्ण गोपाल शर्मा को करेड़ा से भीमगंज एमजीएच चौकी, कालूराम को सुभाष नगर से भीमगंज, कैलाश चंद्र को वृत कार्यालय मांडल से थाना मांडल, कैलाशचंद्र धाभाई को मांडल चौकी कस्बा, कैलाशचंद्र मीणा को कोतवाली से पुर, महेंद्र कुमार खोजी को लाइन से सुभाषनगर, महेंद्र सिंह शक्तावत को हनुमान नगर चौकी इटूंदा से हमीरगढ़, मोतीराम को सुभाषनगर से गंगापुर, मदनलाल मीणा को गुलाबपुर से सुभाषनगर, किशन सिंह को वृत्त कार्यालय शाहपुरा से थाना गुलाबपुरा, शिवराज को शक्करगढ़ से प्रताप नगर, दिनेश जोशी को एसपी ऑफिस शाहपुरा से शक्करगढ़, चिरागअली कायमखानी को प्रताप नगर से रायपुर, हरदेव लाल को कोतवाली से गंगाुपर चौकी पोटलां, भंवरलाल अहीर को वृत्त कार्यालय कोटड़ी से थाना सदर, पृथ्वीराज बैरवा को मांडल से थाना सुभाषनगर सांगानेरी गेट चौकी, पृथ्वीराज रावणा को कोटड़ी चौकी से गुलाबपुरा थाना, प्रहलाद राय को चौकी बरुंदनी से प्रताप नगर थाना, रामसिंह को बड़लिया से लाडपुरा चौकी, रामलाल को मांडल से मांडलगढ़ थाना श्यामपुरा चौकी, रामप्रसाद को सदर से सुभाषनगर, रामेश्वरलाल तेली को सुभाषनगर से करेड़ा, रावत सिंह को बागौर से ्रप्रताप नगर, राजू गिरी को प्रताप नगर चौकी से थाना पुर, राजेश कुमार को बिजौलियां से प्रताप नगर, रसीद मोहम्मद डायर को कोतवाली से अपराध शाखा, श्रवणलाल मीणा को आसींद से काछोला, रफीक मोहम्मद यातायात शाखा से गुलाबपुरा थाना ,रेवत सिंह गंगापुर से करेड़ा शिवपुर चौकी, शंकर लाल मांडल से थाना गंगापुर, साबिर मोहम्मद लाइन से सुभाषनगर, सुरेंद्र सिंह सुभाषनगर सांगानेर चौकी से मंगरोप, मंडपिया चौकी, सत्यनारायण वैष्णव को लाइन से थाना बिजौलियां, उदयलाल को प्रताप नगर से चौकी बरुंदनी, दयाल राजौरा को ट्रैफिक से थाना कारोई व फूलचंद मीणा को लाइन से पुलिस थाना मांडलगढ़ में स्थानांतरित किया गया है। इनके अलावा 115 दीवान व 460 कांस्टेबल के भी तबादले किये गये हैं। उधर पुलिस महानिरीक्षक, अजमेर रेंज ने एक आदेश जारी कर रेंज से छह पुलिस निरीक्षकों का भीलवाड़ा तबादला किया है। उदयपुर रेंज से अजमेर रेंज आये सीआई गजेंद्रसिंह राठौड़, जौधपुर से हनुमान सिंह, उदयपुर रेंज से लीलाधर मालवीय, अजमेर से गणेश मीणा व सुरेशचंद्र को भीलवाड़ा भेजा है।
------------------
07-02-2025
नायक को जहाजपुर थाना प्रभारी की कमान
07-02-2025
200 पेटी देशी शराब सहित पिकअप जब्त
07-02-2025
खारी नदी से चार ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
06-02-2025
कार से 6 किलो अफीम जब्त, दो गिरफ्तार
06-02-2025
हरनी महादेव ट्रस्ट के नंदकिशोर अध्यक्ष . . .
05-02-2025
युवक हुआ अचानक अचेत जांच में निकला मृत
05-02-2025
05-02-2025
एलआइसी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
04-02-2025
शराब की दुकाने कल दो घंटे रहेगी बंद
03-02-2025
क्षतिग्रस्त विधुत पोल बदलने की मांग
03-02-2025
पटाखा जलाकर बना रहा था रील, युवक घायल
01-02-2025
01-02-2025
जहाजपुर थाना प्रभारी को किया निलंबित
01-02-2025
फैक्ट्री में करंट लगने से युवक की मौत
01-02-2025
मेडिकल कॉलेज में मनाया शहीद दिवस
30-01-2025
गैंगरेप के चार आरोपित गिरफ्तार
29-01-2025
ढोलक में गांजा तस्करी करते एक गिरफ्तार . . .
29-01-2025
आजादनगर से तीन साल का लापता बालक मिला
29-01-2025
29-01-2025
युवक की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत
23-01-2025
राजस्थान में 2 दिन सर्द हवा का अलर्ट:10 डिग्री से नीचे आया रात का . . .
2025-02-07 11:47:50
राजस्थान ने सूर्य नमस्कार में फिर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 1.53 करोड . . .
2025-02-07 11:41:33
किरोड़ी लाल मीणा ने सचिन पायलट की तरह फोड़ा बम! 'फोन टैप' कर मेरी . . .
2025-02-07 11:41:03
जयपुर में दिनदहाड़े फायरिंग करने वाले 4 गिरफ्तार . . .
2025-02-06 15:05:24
पत्रकारिता-विवि के एसोसिएट-प्रोफेसर पर धोखाधड़ी से नौकरी लगने का आ . . .
2025-02-06 15:04:00
जयपुर में जेडीए ने तीन योजनाओं में कमाए 15.23 करोड़ . . .
2025-02-06 15:01:05