It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन । लोकसभा सचेतक, भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि सांसद जन संवाद केंद्र आम जनता की समस्याओं के समाधान का केंद्र बनेगा। यहां उनका स्टाफ रहेगा। जो भी लोग अपनी समस्याएं लेकर आएंगे, उनका यथा संभव समाधान किया जाएगा। सांसद अग्रवाल आज सुबह जिला परिषद में स्थित सांसद जन संवाद केंद्र का उद्घाटन करने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी किसी भी तरह की समस्या है तो वह बेझिझक यहां आकर बताएं। संबंधित अधिकारियों से बात कर उसके समाधान के पूरे प्रयास किएजाएंगे। कार्यकर्ताओं ने आज उन्हें जो मान-सम्मान दिया है, इसके लिए वे उनके आभारी हैं। इससे पूर्व सांसद अग्रवाल ने जन संवाद केंद्र में विधिवत पूजा-अर्चना की। फिर फीता काटा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख बरजीदेवी भील ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, महापौर राकेश पाठक, उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर थे। जैसे ही अग्रवाल पूजा कर बाहर आए कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारों व फूल-मालाओं व साफा पहनाकर, प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत किया। गुलाबपुरा के पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष धनराज गुर्जर ने अपने समर्थकों के साथ अग्रवाल को विशाल माला पहनाई। इस मौके पर सांसद कार्यालय प्रभारी प्रेमस्वरूप गर्ग, पूर्व जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली, पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाड़ा, पूर्व यूआईटी चेयरमैन रामपाल शर्मा व लक्ष्मीनारायण डाड, पूर्व विधायक डॉ.बालूराम चौधरी व रामलाल गुर्जर, शाहपुरा नगर परिषद चेयरमैन रघुनंदन सोनी, पूर्व नगर परिषद सभापति दिनेश शर्मा, राकेश ओझा, नंदलाल गुर्जर, रूपलाल जाट, प्रदीप सांखला, तुलसीराम शर्मा, उम्मेद सिंह राठौड़, जिला परिषद सदस्य नंदलाल गुर्जर, कल्पेश चौधरी, कैलाश सुवालका, विनोद झुरानी, सुरेंद्र सिंह मोटरास, अविनाश जीनगर, गोपाल तेली, पार्षद कैलाश मूंदड़ा, ओम पाराशर, रामानुज सारस्वत, महावीर समदानी, अंकुर बोरदिया, हरीश भट्ट, प्रहलाद त्रिपाठी, चेतन मानसिंहका सहित जिले भर के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कांग्रेस पार्टी दिल्ली की जनता के लिए बेहतर विकल्प: सचिन पायलट . . .
2025-01-20 14:25:15
मुख्यमंत्री की पहल एग्रीस्टैक से कृषि में होगी डिजिटल क्रांति की . . .
2025-01-20 14:21:15
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाकुंभ में साधु-संतों का आशीर्वाद लि . . .
2025-01-20 10:34:54
किसान गिरदावरी ऐप के माध्यम से किसान स्वयं कर सकेंगे रबी सीजन से . . .
2025-01-20 14:27:22
जयपुर के MNIT में छठी मंजिल से कूदी छात्रा,मौत . . .
2025-01-20 10:33:31
जैन मंदिर में 6 दिवसीय पंचकल्याणक महोत्सव की शुरुआत . . .
2025-01-20 10:31:35