It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

पटवारियों की हड़ताल, रैली निकाल किया धरना-प्रदर्शन
By Lokjeewan Daily - 20-01-2025

भीलवाड़ा लोकजीवन।  विभिन्न मांगों को लेकर आठ दिन से हड़ताल कर रहे भीलवाड़ा जिले के पटवारियों ने आज रैली निकाल कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया। राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव के नाम एडीएम सिटी प्रतिभा देवठिया को ज्ञापन सौंपा। हड़ताल के कारण राजस्व संबंधी कामकाज ठप पड़ा है।राजस्थान पटवार संघ के बैनर तले पूरे राजस्थान में 13 जनवरी से ही पटवारी हड़ताल पर हैं। इसी क्रम में आज संघ जिलाध्यक्ष सारिका यादव के नेतृत्व में सभी पटवारी कृषि उपज मंडी के सामने स्थित पटवार विश्रांति गृह पर एकत्र हुए। वहां से सभी पैदल रैली निकालते हुए पहुंचे। उनके हाथों में अपनी मांगें और नारे लिखी तख्तियां थीं। नारेबाजी करते हुए पटवारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां जिलाध्यक्ष यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम सिटी को ज्ञापन दिया। इसमें सभी मांगों को जल्द पूरा नहीं करने पर जयपुर में विशाल रैली एवं धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी गई। इसके बाद सभी पटवारियों ने कलेक्ट्रेट के सामने धरना दिया। यहां वक्ताओं ने राज्य सरकार की नीतियों को लेकर कोसा। लगातार ज्ञापन दिए जाने के बाद भी उनकी मांगें नहीं मानने पर नाराजगी जताई।
ये हैं पटवारियों की प्रमुख मांगें
- पटवारी पद को तकनीकी पद घोषित करते हुए ग्रेड पे 3600 (एल-10) किया जाए।
- गिरदावरी एप में आवश्यक संशोधन करवाया जाए ताकि गिरदावारी कार्य पटवारी द्वारा ही किया जाना संभव हो सके।
- सर्वेयर की नियुक्ति का विरोध। पटवारी द्वारा सर्वेयर की नियुक्ति नहीं की जाएगी।
- 1035 पटवार मंडल एवं भानोत कमेटी में वित्तीय स्वीकृति से शेष पटवार मण्डल एवं अभिलेख निरीक्षक वृत्त की वित्तीय स्वीकृति जारी करें।
- पटवारी से गिरदावर व गिरदावर से नायब तहसीलदार की लम्बित /रिव्यू डीपीसी करें।
- 752 नव सृजित भू अभिलेख निरीक्षक पदों कानिर्धारण जल्द करें।
- संसाधन एवं कार्यालय फर्नीचर उपलब्ध कराएं।
- भू अभिलेख निरीक्षक से नायब तहसीलदार में पदोन्नति कोटा बढ़ाया जाए।
- तहसीलदार पद पर मंत्रालयिक संवर्ग के कोटे का पुनर्निर्धारण हो।
- भू-प्रबन्ध आयुक्त द्वारा 1 अप्रैल 2023 की स्थिति में नियम विरूद्ध जारी वरिष्ठता सूची को निरस्त करा  कंबाइंड कॅडर की वरिष्ठता सूची जारी करें।
- हार्ड ड्यूटी एवं स्टेशनरी भत्तों में बढोतरी की जाए।

अन्य सम्बंधित खबरे