It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

अयोध्या राम मंदिर की पहली वर्षगांठ: निकली प्रभातफेरियां व शोर्य संचलन
By Lokjeewan Daily - 22-01-2025

- भगवान को भोग लगाकर किया दूध, जलेबी व हलवा वितरण
- मंदिरों में दिनभर गूंजे जयश्री राम के जयकारे
भीलवाड़ा लोकजीवन। अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बुधवार को मंदिर जयकारों से गूंज उठे। राम मंदिरों में विशेष आरती व श्रृंगार कर प्रसाद वितरण किया गया। शहर में भगवान को भोग लगाकर दूध, जलेबी व हलवा वितरण किया गया तो आसपास के गांवों में प्रभातफेरियां व शौर्य यात्रा निकाली गई। महुआखुर्द गुरूजी के चौक में 151 प्रभातफेरियो का अदभूद संगम देखने को मिला। प्रभातफेरियां चारभुजानाथ मंदिर से होते हुए गांव में घूमी। आनंद वर्मा परिवार ने 51 किलो गुलाब के फूलो से पुष्पवर्षा की। चारभुजानाथ के 56 भोग लगाया और सम्पूर्ण गांव के सामूहिक भोजन की व्यवस्था की गई। 8000 व्यक्तियों ने भोजन किया ।

केसरिया दूध और जलेबी का वितरण
शहर में राम भक्तों ने केसरिया दूध जलेबी का भोग लगाकर वितरण किया। दूध वितरण कार्यक्रम प्रभारी बजरंग दल पूर्व जिला संयोजक शांतिलाल व्यास ने बताया कि रामधाम चौराहे पर हिंदू राष्ट्र सेवा समिति और राम भक्तों ने सुबह 10:15 बजे से तिलक लगाकर सभी भक्तों को दूध जलेबी का वितरण किया। विहिप के बद्रीलाल सोमानी, विनीत द्विवेदी, भारत गैंगट, श्याम सुंदर नौलखा, प्रहलाद जाट, ओमप्रकाश शर्मा, मुकेश अग्रवाल, सुनील व्यास, हेमंत आहूजा सहित कई रामभक्त इस आयोजन में उपस्थित थे।

त्रिशूल दीक्षा दे निकाला शौर्य संचलन
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल हमीरगढ़ ने त्रिशूल दीक्षा आयोजित कर शौर्य संचलन निकाला। प्रखण्ड अध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता चित्तौड़ प्रांत अध्यक्ष प्रताप सिंह नागदा रहे। विशिष्ट अतिथि बजरंग दल चित्तौड़ प्रांत संयोजक योगेश रेनवाल,विभाग मंत्री विजय ओझा, विहिप जिलाध्यक्ष श्याम गिरी गोस्वामी, धनराज वैष्णव, शोभालाल जीनगर, शिवशंकर, घनश्याम सिंह जी रहे। 1100 बजरंगियों ने त्रिशूल दीक्षा ग्रहण करने के बाद ग्राम के विभिन्न मार्गों से होते हुए शौर्य संचलन निकाला।

251 किलो का हलवा प्रसाद वितरित
शिव साईं मंदिर आरके कॉलोनी स्थित मंदिर पर 251 किलो हलवा प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर के ट्रस्टी कपिल जैन ने बताया कि सभी दुकानदारों के अलावा आमजन का भी सहयोग रहा। धन सिंह चौहान, श्रीनिवास, पवन शर्मा, मनोहर दास सकरानी, लक्ष्मण सेन, कैलाश सेन, गुलाब सेन कांजी, लोकेश, किशोर भाई, जीतू भाई टेलर, कमल, शंकर तेली का सहयोग रहा।

अन्य सम्बंधित खबरे