
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन । चित्तौडग़ढ़ रेल मार्ग पर सगसजी की पुलिया से कुछ दूरी पर एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसे के बाद युवक के शरीर के अंग 50 मीटर दूरी तक ट्रेन के साथ घसीटते गये। क्षत-विक्षत अंगों को कोतवाली पुलिस ने एकत्रित करवाकर एमजीअस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है। फिल्हाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस के अनुसार, चंद्रशेखर आजाद नगर चौराहे के सामने सगस जी की पुलिया के आगे एक युवक के ट्रेन से कटने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां एक युवक का क्षत-विक्षत शव के अलग-अलग अंग रेलवे ट्रैक पर 50 मीटर दूरी पर पड़े मिले। पुलिस ने इन अंगों को एकत्रित करवाकर मोर्चरी में रखवाया। 30 से 35 साल का यह युवक चित्तौडग़ढ़ से अजमेर की ओर जाने वाली ट्रेन की चपेट में आया था। मृतक ने काले रंग की जींस और ब्लू शर्ट पहन रखा था। उसके बायें हाथ की भूजा पर त्रिशुल के साथ डमरू व उसके नीचे नाहर का चित्र गुदा हुआ है। चेहरा क्षत-विक्षत हो जाने से उसकी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस शव की पहचान के प्रयास कर रही है।
SIR का फार्म भरना होगा आसान, बीएलओ घर-घर पहुंचाएंगे प्रपत्र . . .
2025-11-04 12:17:21
शराब पीकर वाहन चलाने वालों का लाइसेंस रद्द-मुख्यमंत्री भजनलाल शर् . . .
2025-11-04 11:42:31
जांच में सहयोग नहीं किया तो भविष्य में स्कूल के खिलाफ होने वाली क . . .
2025-11-03 12:30:33
स्पीकर वासुदेव देवनानी की पत्नी इंद्रा देवी का निधन . . .
2025-11-04 12:12:43
म्यूजिकल सिम्फनी:समंदर खान मांगणियार ने लोक संगीत से जीता दिल . . .
2025-11-04 11:45:10
एसीबी ने पूर्व महापौर मुनेश के खिलाफ केस दर्ज किया:आय से 1.59 करो . . .
2025-11-04 11:38:59