It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

दिव्यांग सहायता शिविर में 114 लोग लाभान्वित, गाय को भी लगाया कृत्रिम पैर
By Lokjeewan Daily - 28-01-2025

भीलवाड़ा लोकजीवन ।भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की प्रेरणा से मुख्य शाखा ब्यावर एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति कोटा एवं श्री जैन श्वेतांबर संघ ब्यावर के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क दो दिवसीय दिव्यांग सहायता कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर बहादुरमल काँकरिया परिवार ने श्री जैन श्वेतांबर दादाबाड़ी मंदिर ब्यावर में लगाया । मध्य प्रांत के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि शिविर में 114 रोगियों का पंजीकरण हुआ। 32 लोगों को कृत्रिम पैर, तीन लोगों को कृत्रिम हाथ, 49  लोगों को कैलिपर्स, 23 लोगों को बैशाखी,  एक व्यक्ति को स्टिक  दी गईं। डॉक्टर देवकीनंदन का विशेष सहयोग रहा। निशक्तजन वनवासी प्रकल्प के प्रांतीय संयोजक संजय बम्ब एवं सहसंयोजक मोहित पाराशर ने बताया कि  शिविर में प्रांतीय संरक्षक  रामेश्वर काबरा, संयुक्त महासचिव  प्रशांत पाबूवाल ,अमरचंद  मूंदडा, सीएमचओ ब्यावर संजय गहलोत, खरतरगच्छ संघ ब्यावर के अध्यक्ष रिखभ चंद खटोड का सानिध्य  प्राप्त हुआ। शिविर की सबसे उलेखनीय बात यह रही कि गोशाला मे जाकर गाय के भी एक कृत्रिम पैर  लगाया गया। आगामी दिव्यांग सहायतार्थ शिविर भीलवाड़ा में 10 से 12 फरवरी तक राम धाम के पीछे स्थित काशीपुरी वकील कॉलोनी माहेश्वरी भवन में लगाया जाएगा।

अन्य सम्बंधित खबरे