It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

होटल संचालक को चाकू मारने के मामले में गिरफ्तार आरोपित को भेजा जेल
By Lokjeewan Daily - 28-01-2025

भीलवाड़ा लोकजीवन । अजमेर रोड पर जौधड़ास चौराहे के नजदीक एक होटल संचालक की आंखों में मिर्च झौंककर लूट के बाद चाकू मारने के मामले में गिरफ्तार आरोपित व खुलीजेल के बंदी हरीश नायक की निशानदेही से वारदात में काम ली बाइक, मोबाइल व कपड़े बरामद किये हैं। साथ ही उसे न्यायालय के आदेश से जेल भेज दिया गया। आरोपित के फरार साथी की तलाश में पुलिस ने उदयपुर व राजसमंद में दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं लग पाया। सदर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मालोला चौराहा निवासी मांगीलाल गुर्जर की जौधड़ास चौराहा क्षेत्र में चाय की होटल हैं। गुर्जर 20 जनवरी की रात होटल पर थे, तभी दो नकाबपोश बदमाश होटल पर आये। गुटखा खरीदा और गुटखे की राशि भी गुर्जर को दे दी। इसके बाद बदमाशों ने मांगीलाल के गले में पहने मांदलिया पर झपट्टा मारा। साथ ही गुर्जर पर चाकू से हमला किया। मांगीलाल ने चाकू पकड़ लिया, जिससे उसकी अंगुलियां जख्मी हो गई। इसी दौरान मांगीलाल का पड़ौसी वहां आया तो उसे भी बदमाशों ने चाकू दिखाया। इसके बाद लोगों ने भागते बदमाशों का पीछा किया। वारदात करने वाले बदमाश बाइक सहित जिला कारागार में घुस गये थे। सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया। जांच के बाद एएसआई रामप्रसाद मीणा ने इस वारदात में लिप्त जिला जेल परिसर स्थित खुली जेल में रह रहे उदयपुर के हरीश इनायक 25 को प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किया था। आरोपित की निशानदेही से पुलिस ने वारदात में काम ली बाइक, आरोपित का मोबाइल व वारदात के समय पहने कपड़े भी पुलिस ने जब्त किये हैं। आरोपित हरीश को न्यायालय में पेश करने पर जेल भिजवा दिया गया।उधर, इस वारदात में शामिल हरीश के एक साथी सतीश नायक की तलाश में सदर थाना पुलिस ने उदयपुर स्थित उसके निवास व राजसमंद के देवगढ़ स्थित उसके पूर्व एड्रेस पर दबिश दी, लेकिन दोनों ही स्थानों पर आरोपित नहीं मिला, इसके चलते पुलिस टीम बैरंग लौट आई।

अन्य सम्बंधित खबरे