It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

आजादनगर से तीन साल का लापता बालक मिला
By Lokjeewan Daily - 29-01-2025

भीलवाड़ा लोकजीवन । शहर के आजाद नगर से लापता तीन साल का एक बालक  कोतवाली इलाके में सुरक्षित मिल गया, जिसे पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया।  पुलिस के अनुसार, आजाद नगर में कुंभासर्किल क्षेत्र से यश सेन नामक तीन साल का बालक मंगलवार दोपहर अचानक खेलते-खेलते लापता हो गया। कुछ देर बाद जब मां माया का ध्यान यश की ओर गया तो वह लापता मिला। इससे परिजनों की चिंता बढ़ गई। परिजनों ने बालक की तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। इसके चलते माया ने बेटे के लापता होने की सूचना प्रताप नगर थाने में दी। उधर, दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अरिहंत हॉस्पिटल क्षेत्र में एक बालक को रोता हुआ देखकर महिलाओं ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली से एएसआई कमलेश कुमार मौके पर पहुंचे और बच्चे को थाने ले आये। बालक के फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित किये। इस पर प्रताप नगर पुलिस ने इस बालक की पहचान लापता यश के रूप में करते हुये कोतवाली पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद पुलिस ने बालक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद ही परिजनों व पुलिस ने राहत की सांस ली।

अन्य सम्बंधित खबरे