It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

ढोलक में गांजा तस्करी करते एक गिरफ्तार
By Lokjeewan Daily - 29-01-2025

भीलवाड़ा लोकजीवन । रायपुरमें ढोलक में गांजा तस्करी करते एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर 9 किलो 745 ग्राम गांजा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक के मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम व तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी सहाड़ा रोशन पटेल के निर्देशन और डीएसपी गंगापुर रविंद्र प्रताप सिंह के सुपरविजन रायपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र गोदारा बीती रात रमय जाब्ता ायपुर के मुख्य बस स्टैंड पर नाकाबंदी कर रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति बस स्टैंड पर गले में ढोलक लटकाये संदिग्ध प्रतित हुआ, जो बस की इंतजार कर रहा था। ढोलक में वजन ज्यादा होने से यह व्यक्ति आगे पीछे हो रहा था, जिस पर पुलिस की नजर पड़ी। उसे संदिग्ध मानते हुये पुलिस ने ढोलक को चेक किया तो उसमें वजन काफी था। इसके चलते थाना प्रभारी गोदारा ने ढोलक को खोलकर चेक किया तो उसमें गांजा भरा मिला। वजन करवाने पर गांजा 9 किलो 745 ग्राम पाया गया। पुलिस ने गांजा जब्त करते हुये करेड़ा थाने के आसण गांव निवासी सांवरिया नाथ पुत्र डाउ नाथ को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। मामले में अग्रिम जांच गंगापुर थाना प्रभारी लीलाधर मालवीय कर रहे हैं।

अन्य सम्बंधित खबरे