It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा। जिले की हमीरगढ़ थाना पुलिस ने सगतपुरिया के चारभुजानाथ मंदिर में हुई चोरी का खुलासा किया। पुलिस ने चोर गिरोह के सरगना गोपाल कंजर उर्फ डॉन सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मंदिर से चोरी गया सारा माल भी बरामद कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेश पर एएसपी पारसमल जैन के निर्देशन, डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई के सुपरविजन और हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इस टीम ने सगतपुरिया गांव के चारभुजानाथ मंदिर में 23-24 नवंबर 2024 की मध्य रात्रि में हुई बड़ी चोरी का खुलासा करते हुये चोर गिरोह के सरगना खारोलियाखेड़ा निवासी गोपाल कंजर उर्फ डॉन 25 पुत्र स्व. जगदीशचन्द्र कंजर, शिवपुरा जवासिया खेडा निवासी राधेश्याम कंजर 20 पुत्र स्व. जगदीश कंजर , भैरू लाल 31 पुत्र श्याम लाल कंजर व सावंरिया उर्फ सांवरा कंजर 19 पुत्र बाबुलाल कंजर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि ओज्याड़ा निवासी प्रहलाद कुमार पुत्र नंदलाल श्रोत्रिय ने 24 नवंबर 24 को हमीरगढ़ थाने में रिपोर्ट दी कि सगतपुरिया में चारभुजानाथ मंदिर का वह पुजारी है। 23 नवंबर की रात नौ बजे वह मंदिर के पट व तीनों गेटों पर ताले लगाकर घर चला गया। सुबह चार बजे पूजा-अर्चना के लिए लौटा तो तीनों गेटों के ताले टूटे मिले। भगवान के मुकुट बांसुरी गांये सोने चांदी के जैवरात लगभग डेड किलो चांदी व सौना के जैवरात एवं मंदिर के टोकरे बडे लगभग 10-10 किलो वजन, आरती के सामान चोर चोरी कर ले गये । मंदिर में लगे सीसी टीवी कैमरे की फुटेज देखने पर चार बदमाश चोरी करते कैद मिले। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। मंदिर व आस पास मे लगे करीब 50-80 सीसीटीवी कैमरो को चैक किया । तकनिकी साक्ष्य एकत्रित कर आसुचना संकलित कर मुखबीरो की मदद ली। इस दौरान मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने इस वारदात का खुलासा किया। बरामद माल में दो छत्र, दो मुकुट, चक एक, ढाल एक, तलवार एक, बांसुरी और दो हाथ शामिल हैं।
राजस्थान में सोने ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड . . .
2025-03-18 17:08:14
जयपुर के SMS स्टेडियम में पौधे लगाएंगे विराट और रोहित . . .
2025-03-18 17:06:25
जयपुर में हथियारों के साथ पकड़े चार बदमाश गिरफ्तार, गहरी साजिश का . . .
2025-03-18 16:57:26
माथुर सभा, जयपुर द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन, संगीत और . . .
2025-03-18 17:01:11
लोक सूचना अधिकारियों से नगर निगम ग्रेटर ने नहीं वसूले 40.21 लाख र . . .
2025-03-18 17:00:09
JDA बिल्डरों पर मेहरबानः तुषार रियल होम से नहीं वसूली 136.41 लाख . . .
2025-03-18 16:58:50