It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन । श्रमिक नेता पन्नालाल चौधरी को फोन कर खुद को बजरंगी एचबीएस बताने वाले एक सख्श ने धमकी देते हुये 5 लाख रुपये डिमांड की है। साथ ही रुपये नहीं देने पर हाथ-पैर तोडऩे व ठेकेदारी भूलाने की बात भी कही। इसे लेकर श्रमिक नेता ने प्रताप नगर थाने में केस दर्ज करवाया है। प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि पटेलनगर निवासी श्रमिक नेता पन्नालाल पुत्र खेताराम चौधरी ने थाने में रिपोर्ट दी कि वे रीको में ठेकेदारी का काम करते हैं। शाम को वे अपने घर पर थे, तभी 6.42 बजे उनके मोबाइल पर किसी अनजान व्यक्ति का फोन आया। वह दो अलग-अलग नंबरों से बार -बार फोन करते हुये खुद को बंजरगी एचबीएस बता रहा था । उसने एक नंबर से छह व दूसरे नंबर से 13 बार कॉल किये। चौधरी ने इनमें से केवल दो ही कॉल रिसीव किये। कॉल रिसीव करने पर उक्त सख्श ने कहा कि एक घण्टे में 5 लाख रुपये दे दो । नही दिये तो मंै ठेकेदारी करना भुला दुंगा। एक घण्टे में रुपये नही आये तो हाथ पैर तोड़ दुंगा । वह बार-बार कॉल कर रहा है। चौधरी ने रिपोर्ट में बताया कि यह व्यक्ति उनके साथ कोई अनहोनी कर सकता है । पुलिस ने चौधरी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 384-506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है।
लंदन में आयोजित हुआ 12वां ‘भारत गौरव अवार्ड’ समारोह, सीएम ने वी . . .
2025-07-04 15:10:13
गहलोत बोले- विपक्ष की बात नहीं मानोगे तो तकलीफ पाओगे . . .
2025-07-04 14:55:22
राजस्थान में नाबालिगों की गुमशुदगी के मामले में नए डीजीपी हाईकोर् . . .
2025-07-04 14:51:36
सांसद घनश्याम तिवाड़ी की भारत वाहिनी पार्टी को नोटिस . . .
2025-07-04 14:59:30
जवाहर कला केंद्र के साउथ विंग में जयपुर बुक फेस्टिवल का आयोजन . . .
2025-07-04 14:58:08
सिंधीकैम्प पुलिस ने पुराने नोट बदलने के नाम पर ठगी करने वाले शाति . . .
2025-07-03 16:47:45