It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

मोदी सरकार का आम बजट कल, उद्यमियों को उम्मीदें
By Lokjeewan Daily - 31-01-2025

भीलवाड़ा को मिले पीएम मित्रा में टेक्सटाइल पार्क,टैक्स में बढ़े छूट
भीलवाड़ा लोकजीवन। नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को लोकसभा में आम बजट पेश करेगी।  देश-विदेश में विख्यात टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा के उद्यमियों, व्यापारियों, किसानों, युवाओं, आम आदमी को काफी उम्मीदें हैं। युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिले।  महंगाई कम हो। यहां की टेक्सटाइल इंडस्ट्री लंबे समय से भयंकर मंदी की मार झेल रही है। इसे मंदी से उबारने के लिए विभिन्न टैक्स में छूट एवं इंसेंटिंव स्कीम देने की जरूरत है। सालाना 30 हजार करोड़ के टर्नओवर वाली भीलवाड़ा मंडी में रोजगार पर भी असर पड़ा है। उद्यमियों का मानना है कि पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपेरल (पीएम मित्रा) योजना में भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क की दरकार है। यदि केंद्र सरकार टेक्सटाइल पार्क की घोषणा करती है तो केंद्र से भी अनुदान मिलेगा। भीलवाड़ा की टेक्सटाइल इंडस्ट्री का और तीव्र गति से विकास होगा। दुनियाभर में भीलवाड़ा की पहचान और बढ़ेगी। हालांकि राज्य की भजनलाल सरकार पहले ही भीलवाड़ा जिले में पीएम मित्रा में चयन नहीं होने पर अपने स्तर पर टेक्सटाइल पार्क की घोषणा कर चुकी है। इसके लिए हुरड़ा तहसील में मेमू रेल कोच फैक्ट्री के लिए पूर्व में आवंटित जमीन में से पार्क के लिए जमीन रिजर्व की जा चुकी। भीलवाड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष

प्रेमस्वरूप गर्ग ने कहा कि भीलवाड़ा में प्रतिमाह 9 से 10 करोड़ मीटर कपड़े का उत्पादन होता है जो भारत के कुल उपभोग का 50 प्रतिशत से भी अधिक है। भीलवाड़ा टेक्सटाइल पार्क का होना अत्यंत आवश्यक है। टेक्सटाइल पार्क आने से निर्यात बढ़ेगा और क्वालिटी में सुधार होगा। केंद्र सरकार के पास टेक्सटाइल पार्क की घोषणा का अधिकार है। प्रदेश सरकार ने केंद्र को प्रस्ताव भेज रखा है। भीलवाड़ा में तकरीबन 800 छोटे-बड़े टेक्सटाइल उद्योग है, जिसमें 350 उद्योग केवल वीविंग के ही है। इन उद्योगों में 70 हजार मजदूर काम करते हैं।

आयकर मूल छूट सीमा 5 लाख हो, जीएसटी रेट सरल हो
दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की भीलवाड़ा शाखा के अध्यक्ष सोनश काबरा ने बजट से अपेक्षा जताई है कि आम करदाताओं एवं व्यापारिक संगठनों को राहत देने हेतु महत्वपूर्ण सुधार किए जाएंगे। वर्तमान में आयकर में 2.5 लाख की मूल छूट सीमा को बढ़ाकर 5 लाख किए जाने की उम्मीद है, जिससे मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी। नए रिजीम में मूल छूट सीमा में बढ़ोतरी से सभी आयकरदाताओं को प्रात्साहित किया जा सकता है। निवेश और बचत को प्रोत्साहित करने के लिए धारा 80सी की सीमा 1.5 लाख से बढ़ाकर 2.5 लाख की जा सकती है। एमएसएमई सेक्टर को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती कर सकती है या कम टर्नओवर वाली कंपनियों के लिए कुछ विशेष प्रावधान ला सकती है। छोटे व्यापारियों के लिए जीएसटी दरों को सरल एवं तार्किक बनाने की मांग है, ताकि अनुपालन में आसानी हो। स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने हेतु कर छूट की अवधि को बढ़ाने और नए प्रोत्साहन देने की अपेक्षा है।
दीर्घकालिक और अल्पकालिक पूंजीगत लाभ पर कर की दरों को तर्कसंगत बनाने की जरूरत है, जिससे निवेशकों को लाभ मिल सके। सीए काबरा ने कहा कि सरकार अगर इन अपेक्षाओं को पूरा करती है, तो अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने के साथ ही करदाताओं को भी राहत मिलेगी।

ऑटो पाट्र्स पर जीएसटी कम हो
शाम की सब्जी मंडी में खुदरा ऑटो पाट्र्स का व्यवसाय करने वाले आशीष राजस्थला ने बताया कि केंद्र सरकार को ऑटो पाट्र्स में जीएसटी 28 प्रतिशत से कम करनी चाहिए। बढ़ी हुई ब्याज दरों में कटौती की जाए तो व्यापारियों को संबल मिलेगा। जीएसटी कई जगह 18 प्रतिशत और कई जगह 12 प्रतिशत है।

भीलवाड़ा से मुंबई व दिल्ली रेल सुविधाएं बढ़े
केंद्रीय बजट में भीलवाड़ा से मुंबई एवं दिल्ली नई ट्रेनें चलाने की घोषणा की भी आम जनता को उम्मीद है। खासकर कपड़ा, माइनिंग आदि व्यवसायियों व सीए को। सांसद दामोदर अग्रवाल ने भी रेल मंत्री को पत्र भी लिखा था। कोरोना से पूर्व सप्ताह में 6 दिन अजमेर-बांद्रा ट्रेन संचालित होती थी। ट्रेन नंबर 12995/96 सप्ताह में 3 दिन संचालित है। ट्रेन नंबर 22901/02 जो अल्टरनेट दिन अजमेर से तथा उदयपुर से चित्तौड़ कनेक्ट होकर एक ट्रेन बनती थी, जो 5 वर्ष से अजमेर से संचलित नहीं होकर केवल उदयपुर से ही संचालित हो रही है, जबकि भीलवाड़ा से भी पूर्वानुसार 6 दिन होना आवश्यक है। भीलवाड़ा से वैकल्पिक ट्रेन मुंबई के लिए होना जरूरी है। ट्रेन नंबर 12989 /12990 वाया भीलवाड़ा चित्तौडग़ढ़ संचालित हो अथवा कोई अन्य ट्रेन मुंबई के लिए अजमेर से भीलवाड़ा-रतलाम डायवर्ट हो। भीलवाड़ा से दिल्ली के लिए केवल एक ट्रेन 50 वर्ष से चेतक एक्सप्रेस है। इस पर काफी ट्रैफिक रहता है, जबकि मीटर गैज के समय भी भीलवाड़ा-दिल्ली की 2 ट्रेन चेतक एवं पिंकसिटी गरीब नवाज़ प्रतिदिन थी।  उदयपुर वाया भीलवाड़ा दिल्ली की नई ट्रेन प्रारंभ होना नितांत आवश्यक है।

अन्य सम्बंधित खबरे