It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

फार्म हाउस में युवक पर जानलेवा हमला, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
By Lokjeewan Daily - 31-01-2025

भीलवाड़ा लोकजीवन । जिले के कारोई थाना क्षेत्र के सोपुरा ग्राम  कंजर बस्ती के पास एक फार्म हाउस में बैठे युवक पर बीती रात आधा दर्जन लोगों ने सरियों से हमला कर दिया। वारदात सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। उधर, घायल को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हमलावर तलवार, पिस्टल और सरियों से लैस थे। महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती
पीडि़त  दगडिय़ा गांव निवासी मदन पुत्र भूरा गुर्जर  ने बताया कि बीती रात साढ़े नौ बजे वह गुरलां से सोपुरा पहुंचा। जहां कंजर बस्ती के नजदीक स्थित बुद्धपुरी के फार्म हाउस में बैठा था। इस दौरान चालक गाड़ी में, जबकि सांवरलाल कमरे में सो रहा था। कालू भी वहीं था। अचानक किशन गुर्जर,प्रकाश गुर्जर, फोरू, राधेश्याम, कैलाश व दो-तीन अन्य लोग वहां आ धमके। इनके पास पिस्टल, तलवार व सरिये थे। इन लोगों ने आते ही मदन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीडि़त का कहना था कि आरोपितों से उसकी न तो कोई लेन-देन है और न ही दुश्मनी। मदन को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर, हमले की यह वारदात वहां लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। कारोई पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर मामले की जांच शुरु कर दी।

अन्य सम्बंधित खबरे