It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

दंपती पर भूमाफियाओं ने किया जानलेवा हमला
By Lokjeewan Daily - 01-02-2025

भीलवाड़ा। बदनोर उपखंड की ग्राम पंचायत परा में निवास कर रहे जायसवाल परिवार के दंपती पर भूमाफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया। इसे लेकर जायसवाल युवा संस्थान ने कलेक्टर को ज्ञापन सोपा ,ज्ञापन द्वारा बताया गया  28 जनवरी को  सत्यनारायण जायसवाल एवं उनकी पत्नी अनिता जायसवाल पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला किया गया। हमलावरों ने लाठियों, तलवारों, कुल्हाडय़िों से जान से मारने की नीयत से हमला किया, जिससे सत्यनारायण के दोनों पैर और एक हाथ बुरी तरह टूट गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया है। उनकी पत्नी ने जब बीच-बचाव का प्रयास किया तो हमलावरों ने उनसे भी अभद्रता की, जिससे उनकी लज्जा भंग की। उनके चिल्लाने पर स्थानीय लोग एकत्रित हो गए, जिससे हमलावर मौके से भाग निकले। यह हमला एक सुनियोजित षड्यंत्र था, जिसमें भू-माफियाओं की मंशा उनकी संपत्ति को जबरन हड़पने की है।  ज्ञापन में  घटना की गहन एवं निष्पक्ष जांच करवाने, सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने,  परिवार को तत्काल सुरक्षा प्रदान करने,  अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर न्यायोचित कार्रवाई करने,  इलाज के लिए तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने, दैनिक खर्चे हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की गई।

अन्य सम्बंधित खबरे