It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

भीलवाड़ा कलेक्टर होंगे बीटेक जसमीत सिंह संधू, तीसरा जिला
By Lokjeewan Daily - 01-02-2025

- सलूंबर कलेक्टर रहते मिला बेहतरीन सेवाओं के लिए सम्मान
लोकजीवन न्यूज सर्विस, भीलवाड़ा
देश भर में टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा जिले की कमान अब आईएएस जसमीत सिंह संधू को सौंपी गई है। 37 वर्ष 5 माह के युवा अफसर संधू का कलेक्टर के रूप में यह तीसरा जिला होगा। वे अभी सलूंबर जिला कलेक्टर हैं। राज्य सरकार ने उनका भीलवाड़ा ट्रांसफर किया है। यहां कार्यरत नमित मेहता को उदयपुर कलेक्टर लगाया है। मेहता चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं। 23 सितंबर 1987 को जन्मे दिल्ली के रहने वाले संधू 2016 बैच के आईएएस हैं। वे पेपर टेक्नोलॉजी में बीटेक हैं। वे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय दिल्ली में असिस्टेंट सेक्रेट्री, कोटड़ा व ब्यावर में एसडीओ, अलवर व जयपुर में जिला परिषद सीईओ, फलौदी ओएसडी व कलेक्टर, स्टेट हैल्थ इंश्योरेंस एजेंसी में ज्वाइंट सेक्रेट्री के पद पर रह चुके। वर्तमान में सलूंबर जिला कलेक्टर हैं। उन्हें बेहतरीन सेवाओं के लिए आठ स्टेट व नेशनल लेवल अवार्ड मिल चुके हैं। इनमें मेरिटोरियस सर्विस, स्पेशली एबल्ड पर्सन व पर्सन विद डिस्एबिलिटीज के एम्पावरमेंट के लिए, नेशनल टोबेको कंट्रोल प्रोग्राम के प्रभावी क्रियान्वयन, स्टेटिसटिक्स अवार्ड, स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2023 अवार्ड, इ-गॉव राजस्थान अवार्ड 2021-22 अवार्ड शामिल हैं।

अन्य सम्बंधित खबरे