It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

विधायक खंडेलवाल के प्रयासों खेराड़ क्षेत्र का मांडलगढ़ से होगा सीधा जुड़ाव
By Lokjeewan Daily - 01-02-2025

मांडलगढ़। क्षेत्रीय विधायक गोपाल खंडेलवाल अब क्षैत्र के विकास के लिए  तत्पर होकर कार्य कर रहे है । वहीं पूर्व में रहे जनप्रतिनिधि अगर कार्य करने का साहस दिखाते तो आज उनकी वाहवाही होती ।  लेकिन राजनीति में सब पल्ला झाडते रहते है और अपनी साख बचाने के लिए गुमराह करते रहते है । मौजूदा विधायक गोपाल खंडेलवाल ने इन सब से दूर रहकर क्षैत्र में विकास करने का संकल्प लेकर क्षैत्र को विकास की बडी सौगात दी है । सबसे बडी उपलब्धि मांडलगढ़ से गुप्तेश्वर होकर गोठ तक रोड की बरसों पुरानी मांग को पूरी करके विधायक खंडेलवाल ने क्षैत्र को बहुत बडी सौगात दी है । गुप्तेश्वर सडक मार्ग बनने के बाद खेराड क्षैत्र के महुआ व अन्य क्षैत्रों से मांडलगढ़ का सीधा जुडाव होगा और दूरी भी कम होगी तथा गोपालपुरा व होडा-खाचरोल टोल से भी छुटकारा मिलेगा । सबसे बडी उपलब्धि यह है कि विधायक के स्थानीय होने से उनको क्षैत्र की पुरी जानकारी है ,और इसका फायदा आम जनमानस को मिलेगा? मांडलगढ़ से गुप्तेश्वर (गोट) के सडक मार्ग पुरा होने के बाद क्षैत्रवासियों को बडी सुविधा मिलेगी । महुआ से मानपुरा होकर मांडलगढ़ की दूरी लगभग 22 कि.मी. है । सडक मार्ग बनने से करीब 10 कि.मी. की दूरी कम होगी । साथ ही सुरडियां , नवलपुरा , काबरियां , पिपलदा सहित दर्जनों गांवो का सिधा जुडाव मांडलगढ़ से सहज व सरल हो जायेगा । इन लोगों को तहसील , कोर्ट ,चिकित्सालय  सहित बिजली विभाग के कामो को लेकिन आने-जाने में सुविधा व समय की बचत भी होगी । वहीं रेल में आने- जाने वालो के साथ ही मांडलगढ़ में व्यापार पर भी इसका असर पडेगा । इस मौके पर विधायक खंडेलवाल का मांडलगढ़ नगर वासियो ने जुलूस निकाला इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष संजय डांगी, जिला परिषद सदस्य हरी लाल जाट, भाजपा नेता मनोज सनाढय, छोटा गोपाल, अनीता सुराणा, पवनेश ओस्तवाल,  सहित सैकड़ो जन मौजूद थे।

अन्य सम्बंधित खबरे