It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, विपक्ष का वॉकआउट, अब 12 लाख की आय पर कोई टैक्स नहीं
By Lokjeewan Daily - 01-02-2025

लोकजीवन न्यूज सर्विस, भीलवाड़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने आज बजट में बड़ी घोषणाएं की हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत दी है। उन्होंने 77 मिनट तक बजट भाषण पढ़ा। बजट भाषण शुरू होते ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कुम्भ की अव्यवस्थाओं पर हंगामा शुरू किया। स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें रोका तो सपा सांसदों समेत विपक्ष के कई सदस्य वॉकआउट कर गए। वित्त मंत्री ने कहा-अब नौकरीपेशा लोगों को नई टैक्स रिजीम के तहत 12 लाख तक की सालाना इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। वहीं अब पिछले 4 साल का इनकम टैक्स रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगे। सीनियर सिटीजंस के लिए टीडीएस की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दी गई। है। सरकार ने बजट में कैंसर की दवाएं सस्ती करने का ऐलान किया। अगले 3 साल में देश के सभी जिलों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे। अगले फाइनेंशियल इयर में ही ऐसे 200 सेंटर बनाए जाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा-बजट में 5 क्षेत्रों पर फोकस है-विकास में तेजी लाना। सुरक्षित समावेशी विकास। निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा देना। घरेलू खर्च में वृद्धि। भारत के उभरते मध्यम वर्ग की खर्च करने की शक्ति को बढ़ाना।                        
बिहार पर फोकस, जहां इस साल चुनाव
केंद्र सरकार का फोकस बिहार पर भी दिखा, जहां इसी साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। सीतारमण ने बिहार के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी की स्थापना करने का ऐलान किया। राज्य में आईआईटी का विस्तार होगा। मखाना बोर्ड और 3 नए एयरपोर्ट भी बनाए जाएंगे।
मध्यम वर्ग के लिए 13 ऐलान
अब 12 लाख की कमाई पर कोई टैक्स नहीं। नौकरीपेशा लोगों के लिए 75 हजार स्टैंडर्ड डिक्शन के साथ टैक्स लिमिट 12.75 लाख।
बुजुर्गों के लिए टैक्स छूट डबल की गई।
टीडीएस की सीमा 10 लाख रुपए की गई।
4 साल तक अपडेटेड आईटीआर भर सकेंगे।
किराया आमदनी पर टीडीएस छूट 6 लाख रुपए की गई।

सस्ते: मोबाइल, टीवी, ई-कार
मोबाइल फोन और ई-कार सस्ती होंगी।
ईवी और मोबाइल की लीथियम आयन बैटरी सस्ती होगी। एलईडी-एलसीडी टीवी सस्ती होंगी। कस्टम ड्यूटी घटाकर 2.5 प्रतिशत की गई।

अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल
देश में अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल लाया जाएगा।
1 लाख करोड़ रुपए का अर्बन चैलेंज फंड बनेगा।
शहरी क्षेत्र के गरीबों की आय बढ़ाने की योजना आएगी।
एक लाख अधूरे घर पूरे होंगे। 2025 में 40 हजार नए मकान हैंडओवर किए जाएंगे।
हर घर नल से जल पहुंचाने जल जीवन मिशन कार्यक्रम 2028 तक बढ़ेगा।

महिलाएं के लिए 2 ऐलान
पहली बार उद्यमी को 2 करोड़ का टर्म लोन
एससी-एसटी की एमएसएमई महिला उद्यमियों के लिए विशेष लोन योजना।
पहली बार उद्यमी बनने वाली महिलाओं को दो करोड़ का टर्म लोन मिलेगा।

बुजुर्ग के लिए 6 घोषणाएं
सीनियर सिटिजंस के लिए टैक्स छूट दोगुनी, 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपए।
36 जीवन रक्षक दवाएं पूरी तरह से टैक्स फ्री।
देश में 200 डे-केयर कैसर सेंटर बनेंगे।
मेडिकल उपकरण और कैंसर की दवाएं सस्ती होंगीं।
6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5 प्रतिशत घटाई।
13 मरीज सहायता कार्यक्रम बेसिक कस्टम ड्यूटी से बाहर।

किसान के लिए 11 ऐलान
किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए हुई।
देश में पीएम धन-धान्य कृषि योजना शुरू होगी। 100 जिलों को फायदा होगा।
डेयरी और मछली पालन के लिए 5 लाख रुपए तक का लोन।
समुद्री उत्पाद सस्ते होंगे, कस्टम ड्यूटी 30 से घटाकर 5 प्रतिशत की गई।
अंडमान, निकोबार और गहरे समुद्र में मछली पकडऩे को बढ़ावा मिलेगा।
बिहार के किसानों की मदद के लिए मखाना बोर्ड का गठन होगा।
मिथिलांचल में पश्चिमी कोसी नहर परियोजना शुरू होगी। 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र के किसानों को फायदा।
दालों में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए 6 साल का मिशन।
पोस्ट पेमेंट बैंक पेमेंट सर्विस ग्रामीण योजनाओं में बढ़ाई जाएगी।
कपास उत्पादन के लिए 5 साल की कार्ययोजना। प्रोडक्शन- मार्केटिंग पर फोकस।
असम के नामरूप में नया यूरिया प्लांट लगेगा।

युवाओं के लिए 11 अहम घोषणाएं
मेडिकल सीटें अगले 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ेंगी
स्टार्टअप के लिए 10 हजार करोड़ रुपए का फंड बनेगा।
500 करोड़ रुपए से 3 एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) एक्सीलेंस सेंटर बनेंगे।
मेडिकल एजुकेशन में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ेंगी।
देश में 23 आईआईटी में 6500 सीटें बढ़ाई जाएंगी।
मेडिकल कॉलेजों में 10 हजार सीटें बढ़ेंगी।
पीएम रिसर्च फेलोशिप के तहत 10 हजार नई फेलोशिप दी जाएगी।
देश में ज्ञान भारत मिशन शुरू होगा, 1 करोड़ मैनुस्क्रिप्ट का डिजिटलाइजेश होगा।
पटना आईआईटी में होस्टल सुविधाएं बढ़ाई जाएगी।
मेक इन इंडिया, मेक फॉर वल्र्ड को बढ़ावा देंगे।
स्किल बढ़ाने के लिए 5 राष्ट्रीय स्तर के सेंटर बनाए जाएंगे।
सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी।

व्यापारियों के लिए 10 ऐलान
एमएसएमई के लिए लोन गारंटी लिमिट 5 करोड़ से बढक़र 10 करोड़ होगी।
सोशल वेलफेयर सरचार्ज हटाने का प्रस्ताव।
7 टैरिफ रेट हटेंगे। अब देश में 8 टैरिफ रेट ही रह जाएंगे।
ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर टियर-2 शहरों में बनाए जाएंगे।
देश को खिलौना उत्पादन का ग्लोबल हब बनाने राष्ट्रीय योजना बनेगी।
नई लेदर स्कीम से 22 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

बिहार में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी बनेगा।
सूक्ष्म उद्यमों के लिए 5 लाख रुपए की लिमिट वाले कस्टमाइज्ड क्रेडिट कार्ड जारी होंगे।
पहले वर्ष 10 लाख कस्टमाइज्ड क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
शहरी स्ट्रीट वेंडर्स के लिए पीएम स्वनिधि स्कीम की लोन लिमिट बढक़र 30 हजार रुपए होगी।
शिक्षा: सरकारी स्कूलों में ब्रॉडबैंड
वित्त मंत्री ने कहा कि डिजिटल शिक्षण संसाधनों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी।

राष्ट्रपति ने वित्तमंत्री को दही-चीनी खिलाई, 8वीं बार पेश किया बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 8वीं बार देश का बजट पेश किया। वे गोल्डन बॉर्डर वाली क्रीम कलर की मधबुनी पेंटिंग की साड़ी पहनकर संसद पहुंचीं। इससे पहले वे राष्ट्रपति भवन गईं, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें दही चीनी खिलाकर शुभकामनाएं दीं। इसके बाद सीतारमण टैबलेट लेकर संसद भवन पहुंचीं। 11.01 मिनट पर सीतारमण ने बजट भाषण शुरू किया। 1 घंटा 17 मिनट के बजट भाषण के दौरान उन्होंने 5 बार 11.24 बजे, 11.27 बजे, 11.44 बजे, 11.56 बजे और 12.16 बजे पानी पिया।
हर घोषणा पर मोदी ने थपथपाई टेबल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्री की हर बड़ी घोषणा का टेबल थपथपाकर स्वागत किया। चाहे किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज लिमिट बढ़ाने का ऐलान हो या बिहार में मखाना बोर्ड बनाने की बात हो। मोदी ने सभी घोषणाओं पर टेबल थपथपाई।

तत्काल रिएक्शन
नई बचत स्कीम आनी चाहिए
केन्द्र सरकार के आम बजट में नौकरी पेशा वर्ग के लिए आयकर सीमा नई स्कीम में 12 लाख किया जाना ठीक है। इससे बाजार में अधिक धन प्रवाह होगा। नौकरी पेशा वर्ग पुरानी स्कीम से बाहर होगा परन्तु बचत के प्रति उदासीन होगा। इसलिए बचत के लिए अतिरिक्त स्कीम लागू की जानी चाहिए थी। वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक ब्याज की आय पर पूर्ण रुप से कर छूट होना चाहिए ।
- अशोक कुमार बिड़ला, सचिव, आरपीबीयू, भीलवाड़ा

स्कूलों में ब्रॉडबैंक कनेक्टिीविटी अच्छी सौगात
वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट में सभी सरकारी स्कूलों में ब्रॉड बैंड कनेक्टिविटी की सुविधा प्रारंभ करने की घोषणा निश्चित रूप से सरकारी स्कूलों को बहुत अच्छी सौगात है। इस प्रस्ताव से डिजिटल शिक्षण को नए आयाम मिलेगा।
- प्रतिभा पारीक, प्रिंसीपल, एमजी गवर्नमेंट स्कूल, पुलिस लाइन,भीलवाडा

राजस्थान जन मंच ने सर्व स्पर्शी सर्वव्यापी केंद्रीय बजट बताया
बजट आम जनता को समर्पित है। इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत मिली है। अब सालाना 12 लाख रुपए तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। सीनियर सिटीजंस के लिए टीडीएस की सीमा 1 लाख कर दी गई है। कैंसर की दवाएं सस्ती होगी। सभी जिलों में कैंसर डे केयर सेंटर बनेंगे। किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की। बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा है।
- कैलाश सोनी, अध्यक्ष, राजस्थान जन मंच
फोटो: अशोक बिड़ला, प्रतिभा पारीक, कैलाश सोनी

अन्य सम्बंधित खबरे