It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन । भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की प्रेरणा से काशीपुरी वकील कॉलोनी महेश समिति व भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर की ओर से स्वर्गीय मनीष काबरा की पहली पुण्यतिथि पर भीलवाड़ा शाहपुरा एवं राजसमंद अजमेर जिले को दिव्यांगता मुक्त करने के लिए 10 से 12 फरवरी तक विशाल दिव्यांग सहायता शिविर रामधाम के पीछे काशीपुरी वकील कॉलोनी माहेश्वरी भवन पर आयोजित होगा।
मध्य प्रांत की अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि 56 वीं बार आयोजित हो रहे इस शिविर को लेकर प्रचार प्रसार का कार्य जोरों पर है। शिविर को लेकर रविवार को विशेष बैठक हुई। बैठक में विशेष रूप से सोशल मीडिया के माध्यम से शिविर में अधिक से अधिक दिव्यांग जनों को लाभान्वित करने पर चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि इस शिविर में छोटे बच्चों को ट्राई साइकिल भी वितरित की जाएगी। मरीज का ऑन द स्पॉट पंजीयन किया जाएगा। शिविर में 2000 से 2500 दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, श्रवण यंत्र, व्हील चेयर, बैसाखी, स्टिक, वॉकर, केलिपर्स निशुल्क देंगे। कृत्रिम हाथ, पैर नाप लेकर बनाकर लगाएंगे। घुटने तक पैर व कोहनी तक हाथ कटा होने पर भी कृतरिम अंग लगाए जाएंगे। शिविर में महाराणा प्रताप, मीरा सुभाष, विवेकानंद, आज़ाद, भगत सिंह, शिवाजी शाखाओं का पूरा सहयोग रहेगा। शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री अविनाश गहलोत व भारत विकास परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री दुर्गादत्त शर्मा भी शिरकत करेंगे। शिविर को लेकर प्रभारी गिरिश अग्रवाल आदित्य, मनोज माहेश्वरी को बनाया गया। शिविर को लेकर 55 शाखाओं व इनके अंदर आने वाले ग्राम के सरपंचों को पत्र लिखें गए है। प्रत्येक शाखा को अपने स्तर पर 10-10 दिव्यांगों को शिविर में भेजनें का आग्रह किया गया। प्रचार के लिए होर्डिंग लगाए गए है। उधर स्वामी विवेकानंद शाखा की वित्तीय वर्ष 2024-25 की 11वीं कार्यकारिणी बैठक में फिजियोथेरेपी क्लीनिक के प्रचार प्रसार हेतु चर्चा की गई एवं हाल ही में प्राप्त नवीन स्क्रैचर मशीन का लोकार्पण किया गया, यह मशीन बुद्धि सागर की लाठी के सौजन्य से प्राप्त हुई। वर्ष 2025 - 26 के नवीनीकरण हेतु कार्य योजना बनाई गई और 31 मार्च तक नवीनीकरण पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया। शाखा के नवीन दायित्वदारियों के चयन के लिए 23 फरवरी की तिथि तय की गई। बैठक का मुख्य बिंदु 10 से 12 फरवरी तक आयोजित होने वाले मेगा दिव्यांग सहायता शिविर की तैयारी बाबत रहा।
विधानसभा अध्यक्ष ने कैमरों पर प्रतिपक्ष के आरोपों को बताया निराधा . . .
2025-09-11 16:17:07
हाईटेक-हैरिटेज के अनूठे संयोजन के साथ विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी . . .
2025-09-11 16:14:39
मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विजयी श्री सी.पी. राधाकृष् . . .
2025-09-10 12:43:25
मुरलीपुरा पुलिस ने दस हजार रुपए के इनामी डकैत को अरेस्ट किया . . .
2025-09-11 16:06:57
जयपुर में पांच मकानों को JCB से गिराया गया . . .
2025-09-11 16:05:13
जनसंपर्क सेवा के पूर्व अधिकारी गोविन्द पारीक मुख्यमंत्री कार्यालय . . .
2025-09-10 14:14:49