It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा। शहर में बीती रात एक बार फिर मौसम पलटा। रात को बूंदाबांदी के बाद बरसात हुई। सुबह ठंडी हवाओं से लोग परेशान रहे। करीब 9.37 बजे हल्की धूप निकली। कुछ समय बाद धूप के तेवर बदले नजर आए और ठंड छूमंतर हो गई। ऐसे में लोगों को काफी राहत मिली।
दरअसल, पिछले सप्ताह सुबह-शाम ठंड और दोपहर में तेज धूप से लोगों को सर्दी के बीतने का अहसास हुआ लेकिन मौसम फिर पलटा और धूप-छाव के दिन बीतने के बाद सोमवार को मौसम में ठंडक के बाद रात को बूंदाबांदी के बाद बारिश का दौर शुरू हो गया। बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई। सुबह 9.30 बजे तक सूरज नहीं निकला। 7 मिनट बाद ही बादलों की ओट में छूपे सूर्यदेव ने दर्शन दिए। 15 मिनट बाद ही धूप तेज हो गई और मौसम में घुली ठंडक छूमंतर होती नजर आई। लोगों को धूप के तेज होने से काफी राहत मिली। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से गर्मी का एहसास होने के चलते कई लोगोंं ने गर्म कपड़े उतार दिए थे लेकिन सोमवार सुबह फिर से ठंड का एहसास होने के साथ ही लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। दिन में भी धूप छांव की स्थिति बनी रही जबकि रात होने के बाद बारिश हुई।
प्रदेश मे कई जगह बारिश
मौसम केन्द्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ ििसक्रय होने से जिलों में बारिश की संभावना है। मंगलवार को भी कुछ जिलों में बारिश की संभावना है। इसके बाद दिन और रात के तापमान में हल्की गिरावट होगी।
राजस्थान के सिरोही में आदिवासी महिलाएं तैयार कर रहीं हर्बल गुलाल . . .
2025-03-11 14:31:42
राजस्थान विधानसभा - पुलिस अवकाश पर तकरार, उद्योग नीति पर तंज और ख . . .
2025-03-11 14:26:51
अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की स . . .
2025-03-11 14:25:39
श्री गलताजी तीर्थ में दिव्यता और भव्यता की अनुभूति : मुख्यमंत्री . . .
2025-03-11 14:28:32
गलता जी में अवध- ब्रज फागोत्सव के साथ ही सोमवार को विभिन्न आयोजन . . .
2025-03-10 12:43:15
राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा साल में 2 बार कराएगा! . . .
2025-03-10 12:37:03