It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

बीजेएस ने विश्व कैंसर दिवस पर शिविर लगाकर 115 रोगियों को किया लाभान्वित
By Lokjeewan Daily - 05-02-2025

भीलवाड़ा। भारतीय जैन संघटना भीलवाड़ा चेप्टर एवं कृष्णा हॉस्पिटल भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में विश्व कैंसर दिवस पर  परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। भीलवाड़ा चेप्टर के महामंत्री अरविंद झामड़ एवं महिला विंग महामंत्री किरण सेठी ने बताया कि सबसे पहले मंगलाचरण व स्वागत गीत द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल से विशेष रूप से आमंत्रित डॉक्टर डॉ. अर्पित मित्तल एवं डॉ विभोर पाटोदी तथा कृष्णा हॉस्पिटल के डॉ. डीपी अग्रवाल ने  80 से ज्यादा भर्ती मरीजों एवं 35 नए कैंसर के मरीजों को परामर्श एवं निदान संबंधी जानकारी प्रदान की । दोनों ही डॉक्टर ने अपने वक्तव्य में बताया कि जागरूकता ही इलाज है। व्यक्ति को बढ़ती आयु के साथ-साथ प्रतिवर्ष अपनी मेडिकल जांच करवाते रहना चाहिए ताकि किसी भी बीमारी का जल्दी स्टेज पर पता चल जाए तो निदान एवं उपचार संभव हो सकता है। चैप्टर अध्यक्ष अनिल कोठारी एवं महिला विंग अध्यक्ष मधु लोढ़ा ने बताया कि  दोनो डॉक्टर ने सभी मरीजों से उनके रोग के बारे में चर्चा की एवं उन्हें उचित निदान एवं उपचार प्रदान किया। कोठारी ने बताया कि विगत 15 दिनों से भीलवाड़ा शहर एवं आसपास के क्षेत्र में बैनर पोस्टर एवं उद्घोषणा के माध्यम से इस शिविर की जानकारी दी जा रही थी जिस जागरूकता बड़ी साथ ही शहर विधायक अशोक कोठारी ने भी शिविर का अवलोकन किया। मुख्य लाभार्थी रहे नरेंद्र पीपाड़ा, रतनलाल धूपिया, मधु ललित लोढ़ा, जितेंद्र डांगी, चैप्टर के संरक्षक आरएल टुकलिया, महिला विंग संरक्षकशकुंतला बोहरा ने बताया कि इस प्रकार का आयोजन प्रतिवर्ष कैंसर डे के उपलक्ष में करवाया जाएगा। बीजेएस  के प्रांतीय संरक्षक राजेंद्र गोखरू एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष पुष्पा गोखरू ने भी कार्यक्रम में शिरकत करते हुए ऐसे आयोजनों की महत्ती आवश्यकता  समाज के लिए बताई। बीजेएस प्रांतीय प्रोजेक्ट हेड फाउंडेशन प्रोग्राम अनुराधा चौधरी ने मरीजो को मानसिक रूप सपोर्ट करने का आह्वान किया। शिविर के दौरान कृष्णा हॉस्पिटल के निदेशक डॉ कैलाश काबरा एवं  समस्त स्टाफ पूरे समय उपस्थित रहे। कार्यक्रम के  समापन  समारोह में मुख्य अतिथि हिम्मत सिंह गांग ने सभी डॉक्टर का आभार व्यक्त किया।  

अन्य सम्बंधित खबरे