It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

पंजाब नेशनल बैंक रिटायर्ड अधिकारी एसोसिएशन की हुई बैठक
By Lokjeewan Daily - 05-02-2025

भीलवाड़ा। पंजाब नेशनल बैंक रिटायर्ड अधिकारी एसोसिएशन की मासिक मीटिंग वरिष्ठ नागरिक भवन पर एलएल सुराणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सचिव गोविंद प्रसाद लढ़ा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ पारसमल जैन, सीपी आगाल के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया। सुराणा ने बजट 2025-26 में आयकर संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य मदन खटोड के वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष पद पर पुन: निर्विरोध निर्वाचित होने पर उनका शॉल, माला व पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया गया।  कार्यक्रम में नए बने सदस्य रामलाल मीणा का भी स्वागत व अभिनंदन किया गया। कृष्णगोपाल सोमानी द्वारा प्रस्तुत भजन शिव मेरी पूजा  शिव मेरी भक्ति ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। एचएन डागा ने गीत तुम्ही मेरी मंजिल पर खूब वाही वही लूटी।  जिन सदस्यों का इस माह में जन्मदिन है , उनका तिलक , माला व उपरना ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर  एस एल ओस्तवाल, ओम प्रकाश लढ़ा, प्रमोद जैन, शशिकांत शर्मा, पीके आढ़ा, तेजपाल सिंह कोठारी, हीरालाल खटीक, डीके चौधरी आदि उपस्थित थे।

अन्य सम्बंधित खबरे