It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

खजुरिया श्याम के दरबार मे जागरण के अवसर पर उमड़ा जनसैलाब
By Lokjeewan Daily - 05-02-2025

- जयकारे से गुंजा मन्दिर
- माथा टेक मांगी मन्नत
पोटलां । मेवाड़ के प्रसिद्ध देव प्रभु श्री खजुरिया श्याम भैरुनाथ के दरबार में मंगलवार को माही सातम पर जागरण का कार्यक्रम हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उम? पड़े। इस अवसर पर भक्तगण अपनी मन्नत को लेकर सवेरे से कोई पैदल तो कोई मोटरसाइकिल कोई कार पर प्रभु श्री खजुरिया श्याम के दरबार में दर्शन के लिए निकल पड़े मंगलवार को सुबह से शाम तक मंदिर परिसर की ओर आने वाले चारों दिशाओं के रास्तों पर लगातार भक्तों की रेलमपेल रही,वहीं मंदिर परिसर पर भक्तों ने प्रभु श्री खजुरिया श्याम के दर्शन कर दरबार में जोरदार जयकारा लगाए जिससे माहौल पूरी तरह धर्ममय हो गया वहीं प्रभु श्री खजुरिया श्याम को विशेष शृंगार धराया गया जागरण के अवसर पर मंदिर परिसर पर रंग बिरंगी फरिया एवं विद्युत बल्ब से मंदिर परिसर को दुल्हन जैसे सजाया गया वहीं जगह-जगह भक्तों द्वारा श्रद्धालुओं की आव भगत की गई। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह भक्तों को प्रसाद वितरण करते नजर आए बताया कि इस अवसर पर राजसमंद, भीलवाड़ा,उदयपुर, चित्तौड़, सहित मेवाड़, मारवाड़, एमपी, मुंबई महाराष्ट्र आदि अन्य राज्यों से हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने दर्शनों का लाभ लिया जागरण के अवसर पर  खजुरिया श्याम भेरुनाथ सेवा समिति के सभी सदस्य व्यवस्था में जुटे रहे,सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंगापुर पुलिस का जाब्ता तैनात रहा।

अन्य सम्बंधित खबरे