It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

तलवार की नौंक पर बाइक लूट का आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक व तलवार बरामद
By Lokjeewan Daily - 05-02-2025

भीलवाड़ा। रायपुर थाना क्षेत्र में तलवार की नौंक पर बाइक लूटने के आरोप में पुलिस ने लक्ष्मण कंजर को गिरफ्तार कर लूटी गई बाइक व वारदात में काम ली तलवार बरामद, जबकि होंडासिटी कार भी जब्त की है।रायपुर थाना प्रभारी सुरेंद्रकुमार गोदारा ने बताया कि वे, पुलिस जाब्ते के साथ रात में गश्त कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली कि गांव रामा में मिठालाल सुथार को तीन बदमाशों ने तलवार दिखाकर डराया-धमकाया और नोहरे में खड़ी बाइक लूट ली। इसके बाद बदमाश फरार हो गये। सूचना पर थाना प्रभारी गोदारा मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे और थाना सर्कल के मुख्य रास्तों व गांव रामा के आस पास बदमाशों की तलाश शुरू की । डीएसपी गंगापुर भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रामा गांव से निकलने वाले रास्तों पर नाकाबंदी करवाई। ग्रामीणों के सहयोग से रात में ही खेतों व जंगलों में तलाश की। नाकाबन्दी देवरिया तिराया पर एक बाइक तेजगति से आती नजर आई। बाइक चालक अचानक पुलिस जाब्ता व नाकाबन्दी देखकर हडबड़ा कर नीचे गिर गया। उसके साथ दो और लोग थे, जो अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भाग गये। पुलिस ने मौके से मंडावरी, बेगूं निवासी लक्ष्मण 28 पुत्र रमेश उर्फ रामेश्वर कंजर को पकड़ा। इसके पास से रामा गांव से तलवार की नौंक पर लूटी गई बाइक भी मिली। पुलिस ने आरोपित का रायपुर अस्पताल में उपचार करवाया। साथ ही पुलिस ने धारा 309 (4) भा0 न्या0 सं0 व 4/25 आर्मस एक्ट में केस दर्ज कर अनुसंधान किया। उधर, डिटेन किये गये आरोपित लक्ष्मण कंजर से पूछताछ की तो उसने बाइक लूट करना कबूल किया। साथ ही उसने अन्य घटनाओं में भी शामिल होना स्वीकार किया। पुलिस ने लक्ष्मण को गिरफ्तार कर लूटी गई बाइक जब्त कर ली।कार भी जब्त की, जिससे रामा गांव पहुंचे बदमाश रायपुर पुलिस ने एक होंडा सिटी कार भी जब्त की, जिसका प्रयोग बदमाशों ने मंडावरी से रामा गांव आने के लिए किया था। माना जा रहा है कि यह कार भी चोरी की हो सकती है। गौरतलब है कि ये गिरोह कार में सरिये, लाठी, तलवार लेकर आते हैं। इसके बाद कार को गांव के बाहर सुनसान जगह पर खड़ा कर पैदल ही सूने व एकांत मकानों पर पहुंचने के बाद वहां वारदात को अंजाम देकर सोने-चांदी व नकदी आदि चोरी व लूटकर ले जाते हैं। विरोध करने पर गृहस्वामियों व परिवार के सदस्यों से मारपीट भी करते हैं।ल थाना प्रभारी गोदारा ने बताया कि आरोपित लक्ष्मण के खिलाफ बड़लियास में रात्रि के समय डकैती, बेगूं में आम्र्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत, बेगूं में ही राजकार्य में बाधा, जानलेवा हमला करने के साथ ही बेगूं में ही एक अन्य मामला, जबकि विजयपुर और भीलवाड़ा के रायपुर में एक-एक प्रकरण दर्ज है। टीम में डीएसपी गंगापुर, रविंद्र प्रताप सिंह, रायपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार गोदारा, दीवान जगदीश लाल, सुनील कुमार, कांस्टेबल सुभाष चंद्र, दिनेश कुमार, मनोज कुमार, मुकेश कुमार, मुकेश, महेश कुमार, रामुराम, विनोद कुमार, वृत्त कार्यालय गंगापुर के कांस्टेबल संजय कुमार, देवेंद्र कुमार व नवीन कुमार शामिल थे।

अन्य सम्बंधित खबरे