It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

कलेक्टर ने किया एमजीएच का दौरा, बोले वेरी गुड मैनेजमेंट
By Lokjeewan Daily - 05-02-2025

- भीलवाड़ा में नियुक्त होने के बाद पहली बार पहुंचे एमजीएच
- ओपीडी व आईपीडी के सभी वार्डो का किया निरीक्षण
भीलवाड़़ा लोकजीवन । नवनियुक्त जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद बुधवार को महात्मा गांधी अस्पताल का दौरा कर निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर अरुण गौड़ उनके साथ रहे। उन्होंने निरीक्षण के दौरान डॉ. गौड़ से कहा वेरी गूड मेनेजमेंट। कलेक्टर ने निरीक्षण के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि उन्होंने अस्पताल के सारे वार्डो का निरीक्षण किया। आईसीयू, चिल्ड्रन, जनरल वार्ड सभी देखें। अस्पताल परिसर में पीडब्ल्यूडी एवं डीएमएफटी के माध्यम से स्वीकृत हुए सरकारी बजट से हो रहे निर्माण कार्यों का भी अवलोकन किया। सभी डॉक्टर को अच्छी स्वास्थ्य सेवा देने के लिए निर्देशित किया गया है। मरीज से चिकित्सा व्यवस्था का फीडबैक भी लिया गया। पर्ची बनाने सहित इलाज में कोई समस्या हो रही हो तो उसके बारे में पूछा। लगभग सभी मरीज इलाज व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए। एनआईसीयू वार्ड का अवलोकन कर हाल ही में पालने में मिली बच्ची के स्वास्थ्य सुधार के बारे में जानकारी ली। बच्ची के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है उसे बेहतर उपचार देकर जल्द ही स्वस्थ कर बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया जाएगा। 
आउटडोर में मरीजों के बैठने की व्यवस्था को सराहा
कलेक्टर ने आउटडोर दौरे के दौरान मरीजों के व्यवस्थित ढंग से बैठने की व्यवस्था को काफी सराहा। अस्पताल में जगह-जगह जागरूकता युक्त बैनर चस्पा देख डॉक्टर गौ? के मैनेजमेंट की काफी प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि इन छोटे-छोटे सुधार से आप चिकित्सा व्यवस्था को काफी बेहतर बना रहे हैं।
आभा आईडी पर वर्क करने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने आउटडोर में पर्ची वितरण केंद्र पर पहुंचकर सभी कर्मचारियों को आभा आईडी पर वर्क करने व हेल्थ अपडेशन करने के निर्देश दिए।  उन्होंने कहा कि गंभीर मरीजों का इलाज आभा आईडी बनाकर उसे अपडेट करते हुए करें ताकि अगली बार उनका पिछला ब्यौरा व क्या इलाज दिया गया इसके बारे में जाना जा सके। कई बार मरीज चिकित्सा संबंधी पुराने दस्तावेज खो देता है ऐसे में उसे दिक्कत का सामना न करना पड़े इसलिए आप आईडी में अपडेशन बहुत जरूरी है।
200 बेड का वार्ड जल्द करेंगे शुरू
महात्मा गांधी अस्पताल में नवनिर्मित 200 बेड का वार्ड जल्द शुरू करने का भी पूरा प्रयास किया जाएगा। अलग से जीरियाट्रिक वार्ड का निर्माण भी किया जाएगा।
एमसीएच विंग का भी किया अवलोकन
कलेक्टर ने अपने दौरे की शुरुआत आपातकालीन कक्ष से की। इसके बाद ट्रॉमा सेंटर, एक्सरे विभाग, एमआरआई, सर्जिकल ओपीडी, मेडिकल ओपीडी, पर्ची वितरण केंद्र, दवा वितरण केंद्र, आउटडोर रक्त संग्रहण केंद्र, नेत्र रोग विभाग, ओपीडी एक्सरे विभाग, हड्डी रोग विभाग, फिजियोथैरेपी विभाग, दंत रोग, चर्म रोग, नाक कान गला रोग, मानसिक रोग विभाग, ईइजी, लैबोरेट्री, फीमेल मेडिकल वार्ड, आईसीयू वार्ड, एमटीसी वार्ड, मातृ एवं शिशु चिकित्सालय  आउटडोर व एनआईसीयू वार्ड का अवलोकन किया। इसके अलावा अस्पताल में हो रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान डॉ. गौड़ सहित एमजीएच उपनियंत्रक डॉ. कपिल शर्मा, हड्डी रोग विभागध्यक्ष डॉ. दिनेश बैरवा, एनेस्थियिया विभागाध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र शर्मा, शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. इंदिरा सिंह चौहान, डॉ. सुरेन्द्र कुमार मीणा, नर्सिंग अधीक्षक दूर्गालाल मीणा, राजकुमार शर्मा, सत्यनाराण शर्मा, बिज्यू मैथ्यू आदि मौजूद थे। 

अन्य सम्बंधित खबरे