It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

हरनी महादेव ट्रस्ट के नंदकिशोर अध्यक्ष
By Lokjeewan Daily - 05-02-2025

भीलवाड़ा। हरणी महादेव मंदिर ट्रस्ट की मीटिंग मंगलवार को मंदिर परिसर में आयोजित हुई जिसमें ट्रस्ट के  सदस्यों ने सर्वसम्मति से नंदकिशोर दरक को अध्यक्ष ,ओमप्रकाश दरक को महासचिव, सुशील कुमार दरक को संगठन मंत्री  मनोनीत
कर  हरणी महादेव मंदिर ट्रस्ट की  नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
हरणी महादेव मंदिर ट्रस्ट प्रवक्ता प्रहलाद राय तेली ने बताया  मंदिर ट्रस्ट के.पुर्व अध्यक्ष राजेंद्र कुमार दरक के निधन के कारण नये अध्यक्ष व कार्यकारिणी का गठन किया गया ।

मंदिर ट्रस्ट की  नवगठीत कार्यकारिणी में अध्यक्ष नंदकिशोर दरक महासचिव ओमप्रकाश दरक संगठनमंत्री सुशील दरक संरक्षक शिवनारायण दरक रामपाल दरक व्यवस्थापक उपाध्यक्ष महादेव जाट उपाध्यक्ष सुनील दरक कोषाध्यक्ष अशोक कुमार दरक सचिव गौरव दरक सह संगठन मंत्री शंकर लाल जाट सहसचिव मुकेश जाट कानूनी सलाहकार राजेंद्र कचोलिया वित्तीय सलाहकार अशोक काबरा प्रवक्ता प्रहलादराय तेली ट्रस्टी गोपाल दरक अंकित कालिया अंकित दरक गोविंद दरक सुभाष बाहेती मनोनीत हुयें।
इस अवसर पर मंदिर कमेटी के पुर्व पार्षद शिवलाल जाट उदयलाल सोमरवाल पारस सोमरवाल सहित अन्य लोग मोजूद रहे।

अन्य सम्बंधित खबरे