It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल मातृकुंडिया में, 10 को सीएम का दौरा संभावित
By Lokjeewan Daily - 08-02-2025

पोटलां। मेवाड़ का हरिद्वार मातृकुंडिया में अखिल मेवाड़ क्षेत्र जाट समाज महासभा संस्थान मातृकुंडिया में पशुपतिनाथ महादेव नवनिर्मित मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर आयोजित 1 फरवरी से लेकर 10 फरवरी तक का 10 दिवसीय कार्यक्रम जारी है। इसमें 9 फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शिरकत करेंगे।  पूर्व विधायक कपासन बद्रीलाल जाट ने बताया कि इसे लेकर जाट समाज की बैठक  धर्मशाला में हुई जिसमें उपराष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर निर्णय लिए गए एवं समाज के लोगों को महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे गए। मातूकुंडिया में मेवाड़ जाट समाज के 10 दिवसीय मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में रविवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट है। चित्तौडग़ढ़ कलेक्टर आलोक रंजन व केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों आदि ने जाट समाज पदाधिकारियों के साथ जायजा लिया। डिंडोली रोड पर अस्थायी हैलीपेड बनाया है। शुक्रवार को दिल्ली, जोधपुर व उदयपुर से सुरक्षा दृष्टि से सेना के अधिकारी भी अलग-अलग हैलीकॉप्टर से पहुंचें व व्यवस्था देखी उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर बनाए जा रहे हेलीपैड पर पूर्व अभ्यास के रूप में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग कराई गई। हेलीकॉप्टर जब मातृकुंडिया, सभा स्थल और आसपास के गांवों से गुजरा तो लोगों में कौतूहल बना रहा। इस कार्यक्रम में लाखों लोगों के आने की उम्मीद है। इसी को देखते हुए तैयारियां की जा रही हैं। इस दौरान अधिकारियों को मेवाड़ जाट समाज अध्यक्ष माधवलाल जाट, जिलाध्यक्ष मीठूलाल जाट, सुरेश, संपत जाट, किशन जाट, शंकर आदि ने कार्यक्रम व तैयारी से अवगत कराया। इधर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 10 फरवरी सोमवार को मातृकुंडिया यात्रा पर रहेंगे। वे मातृकुंडिया में जाट समाज द्वारा नवनिर्मित पशुपतिनाथ महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेंगे ।

अन्य सम्बंधित खबरे