It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

जमीनी विवाद को लेकर दो गुट भिड़े, जानलेवा हमले का प्रयास, चार घायल
By Lokjeewan Daily - 08-02-2025

भीलवाड़ा। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित वैभव नगर में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गया। झगड़े में एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए। इनमें से दो को उपचार के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों के बयान व रिपोर्ट लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू की है। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के वैभव नगर में एक प्रॉपर्टी डीलर अपने पुत्र के साथ भूखंड नापने गए थे। इस दौरान कुछ लोगों ने विवाद करते हुए अन्य लोगों को बुला लिया और हथियारों से मारपीट शुरू कर दी। ऐसे में पिता पुत्र सहित चार लोग घायल हो गए। इनमें दो को ज्यादा घायल होने पर उपचार के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। उधर इस सबंध में पुरानी धानमंडी निवासी अयूब पुत्र सलाऊदीन शेख ने रिपोर्ट देकर बताया कि पंचमुखी रोड निवासी  मेरे भतीजे बिलाल पुत्र सरफूदीन शेख का खरीदशुदा प्लॉट संख्या 62/2414 2415 जो कि पंचवटी विस्तार योजनाकी आराजी नम्बर 2414, 2415 मे स्थित है, जो कि मेरे भतीजे द्वारा आजाद चौक गायत्री देवी शर्मा पत्नी त्रिलोकचन्द शर्मा से खरीदा।  शनिवार सुबह मेरा भतीजा बिलाल शेख एवं उसके पिता सरफूदीन शेख पुत्र सलाऊदीन शेख व मेरा लडक़ा आदिल शेख व मेरा चचेरा भाई आसिफ शेख पुत्र रईफुदीन शेख निवासीयान् पुरानी धानमण्डी, भीलवाड़ा जो कि उक्त प्लॉट की नपती करने हेतु गये थे व सुबह करीब 11 बजे उक्त प्लॉट की नपती कर रहे थे कि  इरशाद पुत्र  कय्यूम पठान, ईमरान पठान पुत्र  कय्यूम पठान कय्यूम पठान निवासी- वैभवनगर जो कि उक्त प्लॉट के पडौसी है, इन्होंने मेरे भाई, भतीजे, पुत्र को गाली गलौच की और कहा कि तुमने यहां प्लॉट कैसे खरीद लिया, हम तुम्हे यहां प्लॉट नही रखने देगे, यह कहते हुए गालीगलौच करने लग गये व इरशाद, ईमरान व हेमू द्वारा अपने परिवारजन मदनी पठान पुत्र मखन पठान निवासी भवानीनगर, ईमू पठान पुत्र मखन पठान, हकीम पुत्र हबूब पठान, सलीम पठान पुत्र महबूब पठान निवासीयान् भवानीनगर व युसुफ मुल्तानी निवासी-वैभवनगर व 10-15 व्यक्तियों ने  आपराधिक षडयंत्र रचकर फावड़ो, लाठियो से लैस होकर  सभी को घेर लिया व  मारपीट की। मदनी पठान ने मेरे पुत्र आदिल शेख को जान से मारने की नियत से फावडे से सिर पर वार किया, जिससे मेरे पुत्र का सिर फट गया व लहुलुहान हो गया व मेरे भाई सरफूदीन के भी फावडे से सिर पर वार किया, जिससे उसके कान व हाथ पर लगी व बिलाल के पैर पर चोटे आयी व आसिफ के हाथ व पेरो पर चोटे आयी, मौके पर चिल्लाने पर अन्य लोगो द्वारा बीच बचाव किया, लेकिन मुलजिमान ने धमकी दी कि तुम यहां पर आ गये तो अंजाम बुरा होगा व अपने परिवार की औरतो को आगे कर झूठे मुकदमे लगाकर फंसाने की धमकी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य सम्बंधित खबरे