It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन । भाविप राजस्थान मध्य प्रांत की प्रेरणा से काशीपुरी वकील कॉलोनी महेश समिति व भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर की ओर से स्वर्गीय मनीष काबरा की पहली पुण्यतिथि पर भीलवाड़ा, अजमेर, चितोडग़ढ़, शाहपुरा एवं राजसमंद अजमेर जिले को दिव्यांगता मुक्त करने के लिए तीन दिवसीय विशाल दिव्यांग सहायता शिविर रामधाम के पीछे काशीपुरी वकील कॉलोनी माहेश्वरी भवन पर शुरू हुआ। शिविर में पहले दिन राजस्थान के कई जिलों से दिव्यांगजन पहुंचे। शिविर में 2000 से 2500 दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। भाविप मध्य प्रांत अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी, गिरीश अग्रवाल, आदित्य मानसिंहका व मनोज माहेश्वरी ने बताया कि 53 वीं बार आयोजित हो रहे इस शिविर का उदघाटन उद्योगपति रामपाल सोनी के सानिध्य, राष्ट्रीय महामंत्री डीडी शर्मा की अध्यक्षता, कलक्टर जसमीत सिंह संधू, विधायक अशोक कोठारी, रीजनल महासचिव संदीप बाल्दी, सीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी, मध्य प्रांत सरंक्षक रामेश्वर काबरा, पूर्व सांसद सुभाष बहेडिय़ा के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। इस मौके पर कलक्टर संधू ने कहा कि सरकार के दिव्यांगता मुक्त भारत के सपने को साकार करने में भारत विकास परिषद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के साथ मिलकर काफी अच्छा काम कर रही है। परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डीडी शर्मा ने कहा कि पूरे देश में परिषद 14 केन्द्रों के माध्यम से दिव्यांगजनों को लाभान्वित कर रही है। उन्हें रोजगार भी दिया जा रहा है। दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे में परिषद सेवा प्रकल्प के तहत काम कर रही है। शिविर में छोटे बच्चों को ट्राई साइकिल भी वितरित की जा रही है। मरीज का ऑन द स्पॉट पंजीयन किया जा रहा है। सभी के आवास एवं भोजन की व्यवस्था की गई है। भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के केएस पारीक व डीआर मेहता के विशेष सहयोग से दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, श्रवण यंत्र, व्हील चेयर, बैसाखी, स्टिक, वॉकर, केलिपर्स निशुल्क दिए जा रहे है। मोबाइल टीम कृत्रिम हाथ, पैर नाप लेकर बना रही है। घुटने तक पैर व कोहनी तक हाथ कटा होने पर भी कृत्रिमअंग लगाने का कार्य किया जा रहा है। समापन समारोह बुधवार दोपहर 3 बजे होगा। मुख्य अतिथि तिलोक चन्द्र छाबड़ा समाज सेवी एवं चैयरमैन आरसीएम ग्रुप, भीलवाड़ा, विशिष्ट अतिथि गोपाल राठी समाज सेवी एवं चैवरमैन संदीप मोटर्स ग्रुप भीलवाड़ा, कार्यक्रम अध्यक्ष श्याम शर्मा चैयरमेन राष्ट्रीय प्रकल्प ग्राम-विकास, विशिष्ट अतिथि ओम नाराणीवाल अध्यक्ष माहेश्वरी सेवा समिति भीलवाड़ा, डॉ. सीपी गौस्वामी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भीलवाड़ा, अशोक बाहेती अध्यक्ष जिला माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा, केएस पारीक जी फाईनेंस मार्केटिंग मैनेजर श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर होंगे।
राजस्थान के सिरोही में आदिवासी महिलाएं तैयार कर रहीं हर्बल गुलाल . . .
2025-03-11 14:31:42
राजस्थान विधानसभा - पुलिस अवकाश पर तकरार, उद्योग नीति पर तंज और ख . . .
2025-03-11 14:26:51
अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की स . . .
2025-03-11 14:25:39
श्री गलताजी तीर्थ में दिव्यता और भव्यता की अनुभूति : मुख्यमंत्री . . .
2025-03-11 14:28:32
गलता जी में अवध- ब्रज फागोत्सव के साथ ही सोमवार को विभिन्न आयोजन . . .
2025-03-10 12:43:15
राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा साल में 2 बार कराएगा! . . .
2025-03-10 12:37:03