It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

उन्दरो का खेड़ा को ग्राम पंचायत बनाने को लेकर ग्रामीणों ने रखी बैठक
By Lokjeewan Daily - 10-02-2025

भीलवाड़ा। मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की बिजौलिया पंचायत समिति के खेराड़ क्षेत्र में भी ग्राम पंचायत मालका खेड़ा के राजस्व ग्राम उन्द्रो का खेड़ा को ग्राम पंचायत बनाए जाने की मांग उठने लगी हैं। जानकारी अनुसार उन्द्रों का खेड़ा ग्राम को पंचायत बनाने की मांग को लेकर आसपास के राजस्व ग्रामों के ग्रामीणों ने ग्राम उन्द्रो का खेड़ा देवनारायण मंदिर पर शनिवार शाम बड़ोदिया, नयाबास, उन्द्रो का खेड़ा ,किशोरपुरा ग्राम वासियों ने सर्व समिति से ग्राम उन्द्रो का खेड़ा को ग्राम पंचायत बनाए जाने का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भिजवाने हेतु एक बैठक आयोजित की गई। ग्रामीणों ने बताया कि उन्द्रो का खेड़ा राजस्व ग्राम हर दृष्टि से यह ग्राम पंचायत मुख्यालय के लिए पात्र  है। यह ग्राम उन्द्रो का खे?ा ग्राम ब?ोदिया, नयाबांस, गुलजी का खेड़ा, मांडियारडी़, किशोरपुरा, सावजी का खेड़ा,  आरती का मण्ड सहित आधा दर्जन गांवों के मध्य स्थित हैं यह ग्राम बिजोलिया- जयपुर सडक़ मार्ग पर स्थित है। यहां ऊपर माल रेलवे स्टेशन भी स्थित है।यहां आवागमन के प्रयाप्त साधनो का संचालन होता हैं आसपास के गांवों के मध्य स्थित हैं साथ ही यहां पर सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं सुलभ हैं तथा सभी ग्रामीणों के लिए सुविधा जनक हैं यह इन गांवों से स?क मार्ग से जु?ा होने से लोगों का यहां से जु?ाव हैं  ग्राम उन्द्रो का खेड़ा  मे भौतिक सुख सुविधाएं भी सुलभ हैं यहां पर आयुर्वेदिक अस्पताल है। शिक्षा के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं दो निजी विद्यालय भी संचालित है साथ दो ईमित्र सेन्टर भी हैं यह ग्राम भौगोलिक दृष्टि से भी अनुकूल है। राजकीय कार्यालय बनाए जाने हेतु मौके पर सरकारी जमीन भी उपलब्ध है। बस स्टैंड पर सभी प्रकार के समान भी मिलते हैं। जिससे आसपास के ग्रामीणों को सभी सुविधाएं यहां मिलती है। इन सभी सुविधाओं को मध्य नजर रखते हुए ग्राम उन्द्रो का खेड़ा को ग्राम पंचायत बनाए जाने का प्रस्ताव आसपास के सभी ग्रामीणों की सहमति से लेकर सरकार से उन्द्रो का खेड़ा ग्राम को ग्राम पंचायत बनाए जाने की मांग की है।

अन्य सम्बंधित खबरे