It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

होमगार्डकर्मियों पर जानलेवा हमला करने वाला अंतरराज्यीय चोर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
By Lokjeewan Daily - 10-02-2025

भीलवाड़ा। गुजरात के दाहोद जिले के अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सदस्य को गुलाबपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिछले दिनों गुलाबपुरा कस्बे में जमकर उत्पात मचाते हुए एक बैंक, दो स्कूलों और एक मकान को निशाना बनाकर नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। मौके पर पहुंचे दो होमगार्डकर्मियों व एक स्कूल के प्रिंसीपल के बेटे पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस शातिर को मौके पर ही दबोच लिया था।जबकि उसके चार साथी फरार हो गये। गुलाबपुरा पुलिस ने बताया कि कस्बे में आईटीआई रोड पर पिछले दिनों आधी रात को बदमाशों ने दस्तक दी। जहां चोरों स्मॉल फाइनेंस बैंक को निशाना बनाकर उसके ताले तोड़ दिये। चोरों ने बैंक में रखी तिजोरी तोडऩे का प्रयास किया, लेकिन चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। इसके बाद चोरों ने सनराइज स्कूल पर धावा बोला और ताले चटका दिये। यहां भी कोई कीमती वस्तु हाथ नहीं लग पाई तो चोर शास्त्रीनगर में किराये से रहने वाले बांदनवाड़ा क्षेत्र के दीपक सिंह रावणा राजपूत के मकान में घुसे। चोरों ने यहां से सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। इस बीच, होमगार्ड व पुलिस को वारदात की सूचना मिली। पुलिस पहुंची तो चोर वहां से भाग गये। इसके बाद चोरों ने शिशूसदन माध्यमिक विद्यालय में घुसे और आलमारी से 12 हजार 20 रुपये तिजोरी से चोरी कर लिये और तोड?ोड़ भी की। इस दौरान जाग हो गई। जाग होने के बाद चोर स्कूल परिसर में ही छिप गये। इस बीच, सूचना मिलने पर दो होमगार्ड गणेश कॉलोनी निवासी बनवारी लाल सोनी व गुलाबपुरा निवासी नरेंद्र सोनी मौके पर पहुंचे। जहां छिपकर बैठे चोरों ने कुल्हाड़ी से दोनों होमगार्डों के साथ ही स्कूल प्रिंसीपल के बेटे आदित्य श्रीवास्तव पर हमला कर दिया। इस बीच, पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। यहां से बदमाश भागने लगे तो होमगार्ड व पुलिस ने पांच में से एक बदमाश को पकड़ लिया। दोनों होमगार्ड व चोर को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। गुजरात के दाहोद जिले के जेसावाड़ा थाने के आमली गांव शातिर चोर कांती पुत्र तेजमल भावर को जिला अस्पताल से डिस्चार्ज करने के बाद गुलाबपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पुलिस से पूछताछ कर उसके साथियों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है।

अन्य सम्बंधित खबरे