It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग, रीछड़ा के ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
By Lokjeewan Daily - 12-02-2025

भीलवाड़ा। जिले के रीछड़ा ग्राम के लोगों ने अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उपसरपंच संजू गुर्जर समेत प्रदर्शनकारियों ने बताया कि ग्राम रीछड़ा मे नृसिंह माताजी व सगस बावजी व बाबारामेदव का मन्दिर है जो पूरे गांव की आस्था का केन्द्र है, वहां एक सार्वजनिक चौक भी है, जहां पर पूरे ग्रामवासी व बाहरे से आने वाले  भक्तगण  रात्रि जागरण आदि करते है। इस चौक पर गांव के ही छीतर पुत्र श्रीराम रेगर, रामकिशन पुत्र छीतर रेगर, सत्यनारायण पुत्र  छीतर रेगर, बाबू लाल पुत्र  उदय लाल रेगर, कैलाश पुत्रबाबू लाल रेगर की नजर है और वह भूमि को हड़पना चाहते है, यह लोग धार्मिक भावना को आहत करने की नियत से आये दिन शराब पीकर माताजी के चबुतरे पर हंगामा करते है व मांस फैंक देते हे व चबुतरे को भी ध्वस्त करने व उक्त सार्वजनिक चौक की भूमि पर कब्जा करने की धमकिया देते है। इसी नियत से 4-5 दिन पहले इन लोगो ने भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण कार्य चालू कर दिया है, मना करने पर औरतो से झूठे छेडछाड, बलात्कार एवं एस.सी/एस.टी. के मुकदमे लगाकर जेल में सड़ाने की धमकिया दी जा रही है। मरने मारने व मौके पर आम शांति भंग करने पर तुले हुए, धार्मिक स्थल के चौक पर कब्जा करने से पूरे ग्रामवासियो मे भारी रोष व्याप्त है। इस कारण से अविलम्ब कार्यवाही करा, अवैध अतिक्रमण को हटाया जाना व रोका जाना आवश्यक है। उन्होंने जिला प्रशासन से  सावर्जनिक चौक की भूमि पर जबरन अवैध अतिक्रमण कर आम शांति भंग करने पर आमादा होने के संबध मे अविलम्ब कार्यवाही करा, अवैध अतिक्रमण को हटाया जाने का आदेश प्रदान कराने की मांग की है।

अन्य सम्बंधित खबरे