It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन । शहर में यातायात व्यवस्था को सुलभ बनाने और आमजन को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन ने सोमवार को शहर में तीन स्थानों पर वन-वे व्यवस्था शुरू की है। इस व्यवस्था से पहले ही दिन मार्ग खुले-खुले नजर आए। सात दिन ट्रायल सफल होने पर इसे नियमित कर किया जाएगा। दरअसल, विधायक अशोक कोठारीकी अध्यक्षता में गत दिनों सुलभ यातायात व्यवस्था को लेकर हुई बैठक में कई सुझाव आए। यातायात के दबाव को कम करने के लिए शहर के अजमेर ओवरब्रिज, मुरली विलास रोड और साबुन मार्ग पर तिपहिया व चौपहिया वाहन सोमवार से वन-वे करने का निर्णय लेकर सोमवार को इसे शुरू कर दिया गया। इसके तहत रेलवे फाटक से मुरली विलास की ओर जाने वाले तिपहिया व चौपहिया वाहनों को जाने दिया गया। रेलवे स्टेशन से मुरली विलास होकर रेलवे फाटक आने वाले तिपहिया व चौपहिया वाहन को रोक कर इनको नगर निगम या महावीर स्कूल के बाहर से होकर रेलवे फाटक आने के लिए बताया गया। इसी तरह एमएलवी कॉलेज की ओर से साबुन मार्ग होकर अण्डरपास या रेलवे फाटक तिपहिया व चौपहिया वाहनों की एंट्री जारी रही लेकिन रेलवे फाटकसे होकर साबुन मार्ग की ओर इन वाहनों को नहीं जाने दिया गया। यहां भी वन-वे में दुपहिया वाहनों पर कोई रोक नहीं लगाई। उधर खड़ेश्वरी महाराज के बाहर से अजमेर ओवरब्रिज के ऊपर से होकर कलक्ट्रेट की ओर जाने वाले वाहन वन-वे में शामिलरहे। इस मार्ग से कलक्ट्रेट की ओर से जाने नहीं दिया गया। वाहनों को अजमेर तिराहे से जेल चौराहे होकर कलक्ट्रेट पहुंचना पड़ा। यहां दुपहिया वाहन भी नहीं जा सके। कलक्ट्रेट की ओर से आने वाले तिपहिया, चौपहिया व दुपहिया वाहन ओवरब्रिज के ऊपर से होकर खड़ेश्वरी महाराज की ओर निकले।
राजस्थान के सिरोही में आदिवासी महिलाएं तैयार कर रहीं हर्बल गुलाल . . .
2025-03-11 14:31:42
राजस्थान विधानसभा - पुलिस अवकाश पर तकरार, उद्योग नीति पर तंज और ख . . .
2025-03-11 14:26:51
अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की स . . .
2025-03-11 14:25:39
श्री गलताजी तीर्थ में दिव्यता और भव्यता की अनुभूति : मुख्यमंत्री . . .
2025-03-11 14:28:32
गलता जी में अवध- ब्रज फागोत्सव के साथ ही सोमवार को विभिन्न आयोजन . . .
2025-03-10 12:43:15
राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा साल में 2 बार कराएगा! . . .
2025-03-10 12:37:03