It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- कोठारी बोले-65 फीसदी मामलों में पीडि़त नाबालिग बेटियां, पुलिस आरोपियों को दोपहर बाद करेगी कोर्ट मे पेश
भीलवाड़ा लोकजीवन। ब्यावर जिले के बिजयनगर में स्कूली छात्राओं के ब्लैकमेल कांड जैसा ही भीलवाड़ा शहर में एक बेटी से लव जिहाद का मामला उजागर हुआ है। कैफे में रेप व ब्लैकमेल का ये मुद्दा जब विधानसभा में विधायक अशोक कोठारी ने उठाया। तब भीलवाड़ा पुलिस जागी। चंद घंटों में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। विधायक कोठारी ने विधानसभा में कहा कि विजयनगर ब्लैकमेल कांड के समान ही शहर में हिन्दू समाज की बेटी के साथ समाज विशेष के युवकों द्वारा गैंगरेप कर ब्लैकमेल किया गया। मामले में लिप्त दोषियों को गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही की जाए। कोठारी ने सदन में बड़ा खुलासा किया कि भीलवाड़ा शहर में इन दिनों लगभग 10 लव जिहाद के मामले सामने आए हैं। करीब 65 प्रतिशत मामलों में पीडि़त नाबालिग बच्चियां होती है। सदन में यह मुद्दा उठते ही पुलिस हरकत में आई। एसपी धर्मेन्द्र सिंह यादव ने प्रकरण की जांच पुलिस उपाधीक्षक शहर मनीष बडग़ुर्जर को दी। कोतवाली प्रभारी गजेन्द्र सिंह नरूका की गठित टीम ने आरोपियों की तलाश में शहर में कई ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस ने आरोपी भवानीनगर निवासी अशरफ अली उर्फ अशरफ लाला (20), सनवीर मोहम्मद नीलगर (23), शाहरूख खान उर्फ बबलू रंगरेज (30), सोहेब शेख (24), खालिद उर्फ दुल्हा (25) एवं आमिर खान पठान (31) तथा बाबाधाम क्षेत्र निवासी सोयबनूर मोहम्मद मंसूरी उर्फ शोयम (22) व तिलकनगर निवासी फैजान गौरी मंसूरी (24) को गिरफ्तार किया। इनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में और भी घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है। उधर, जांच अधिकारी सीओ सिटी मनीष बडग़ुर्जर ने बताया कि पुलिस अपराह्न में सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पांच दिन का रिमांड मांगेगी।सहेली ने कैफे पर बुलाया, नशीली कॉफी पिलाई, सहेली के भाई ने किया रेप
कोतवाली थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि थाने में रविवार को एक युवती की तरफ से रिपोर्ट दर्ज हुई। रिपोर्ट में युवती का आरोप था कि उसकी सहेली ने मार्च 2024 में शहर के एक कैफे पर बुलाया। यहां पहले से उसका भाई अशरफ अली उर्फ अशरफ लाला एवं बबलू मौजूद थे। थोड़ी देर बाद बबलू कॉफी लेकर आया। पीडि़ता को कॉफी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। कैफे पर काम करने वाले बबलू ने कैफे संचालकों की सहमति से अशरफ को कैफे में बनी केबिन दी। इसमें अशरफ पीडि़ता को ले गया एवं केबिन के बाहर सहेली व बबलू निगरानी रख रहे थे। यहां अशरफ ने नशे की हालत का फायदा उठाकर रेप किया और वीडियो बनाया। आपत्तिजनक फोटो भी खींच लिए।
वीडियो वायरल की धमकी दे किया ब्लैकमेल
फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अशरफ ने कई बार बुलाया और बलात्कार किया। पीडि़ता का आरोप है कि अशरफ के दोस्त आमिर व सोहेब ने भी धमकाया और सहेलियों से दोस्ती करवाने का दबाव बनाया। पीडि़ता की सोशल मीडिया आईडी भी जबरन ले ली। आरोपी के दोस्त सनवीर ने 1 जनवरी 2025 को एक कैफे पर बुलाया, सनवीर ने बलात्कार कर अप्राकृतिक कृत्य किया। रिपोर्ट के अनुसार 1 मार्च 2025 को आमिर ने पीडि़ता को शिवाजी पार्क बुलाया। यहां सहेलियों से दोस्ती कराने एवं उनकी सोशल मीडिया की आईडी देने का दबाव बनवाया एवं अश्लील हरकत करने लगा। चिल्लाई तो राहगीर आ गए और वह आमिर को एक तरफ ले गया। वहां से पीडि़ता आमिर से बचकर अपने घर आई और हिम्मत करके परिजनों को घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने अशरफ अली, बबलू, आमिर, सोयम, सनवीर, फैजान, सोहेब, खालिद व साइना आदि के खिलाफ सोची समझी साजिश के तहत आपराधिक षडयंत्र रचकर गिरोह बनाकर भोली-भाली लडकियों को ब्लैकमेल कर उनका यौन शोषण कर अप्राकृतिक कृत्य कर शारीरिक व मानसिक प्रताडना कर गंभीर अपराध कारित करने का मामला दर्ज किया।
भीलवाड़ा के अधिवक्ता नहीं करेंगे पैरवी
बिजयनगर (अजमेर) में हुए ब्लेकमेल कांड की घटना की तरह भीलवाडा में भी असामाजिक तत्वों के स्कूल की छात्रा के साथ अनैतिक कार्य कर ब्लेकमेल कर मानवता को शर्मसार कर जघन्य अपराध किया गया। इसी क्रम में मानवीय दृष्टीकोण रखते हुए जिला अभिभाषक संस्था के सदस्य आरोपियों की पैरवी नही करेंगे। यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने दी।
राजस्थान के सिरोही में आदिवासी महिलाएं तैयार कर रहीं हर्बल गुलाल . . .
2025-03-11 14:31:42
राजस्थान विधानसभा - पुलिस अवकाश पर तकरार, उद्योग नीति पर तंज और ख . . .
2025-03-11 14:26:51
अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की स . . .
2025-03-11 14:25:39
श्री गलताजी तीर्थ में दिव्यता और भव्यता की अनुभूति : मुख्यमंत्री . . .
2025-03-11 14:28:32
गलता जी में अवध- ब्रज फागोत्सव के साथ ही सोमवार को विभिन्न आयोजन . . .
2025-03-10 12:43:15
राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा साल में 2 बार कराएगा! . . .
2025-03-10 12:37:03