It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- संतों की अगुवाई में कलक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन
- रेप कांड के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग
भीलवाड़ा लोकजीवन । सर्व हिंदू समाज की ओर से लवजिहाद, ब्लैकमेलिंग व धर्मांतरण की बढ़ती घटनाओं को लेकर 10 मार्च को भीलवाड़ा शहर बंद रखने का आह्वान किया गया है। इन मामले को लेकर बुधवार को संतों के सानिध्य में मुख्यमंत्री के नाम कलक्टर को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में ऐसे मामलों के दोषियों को फांसी की सजा देने, संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने, सीबीआई जांच, आरोपितों के साथ उनके माता-पिता या अन्य परिजनों को आरोपित बनाने, फंडिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई सहित 15 सूत्रीय मांग रखी गई। हिंदू समाज व संतों का कहना था कि हाल ही में भीलवाड़ा में समुदाय विशेष के युवकों द्वारा हिंदू बालिकाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग, शारीरिक, मानसिक प्रताडऩा संबंधित घटनाओं में प्रशासन ने कार्रवाई कर लिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया। ऐसे ही प्रशासन त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को कठोरतम दंड फांसी की सजा दिलाई जाये, जिससे पीडि़त बालिकाओं व उनके परिजनों को न्याय मिल सके। ज्ञापन में बताया गया है कि विगत एक माह में भीलवाड़ा में लव जिहाद में कई हिन्दू लड़कियों को फंसा कर यौन शोषण किया गया है। ऐसी घटनायें राजस्थान सहित पूरे देश के अन्दर योजनाबद्ध तरीके से की जा रही है। गत माह विजयनगर जिला ब्यावर में भी इस तरह की घटना हुई तथा आये दिन समाज विशेष द्वारा हिन्दूओं की बालिग व नाबालिग बालिकाओं, महिलाओं को लव जिहाद में फंसा कर यौन शोषण, ब्लैकमेलिग, धर्मान्तरण व अन्य प्रकार की प्रताडऩायें दी जाती है। कई पीडि़त बालिकायें अथवा महिलायें लोक लाज इज्जत व सम्मान के डर से सामने भी नहीं आती है। वे, अपने साथ हुई घटनाओं को पुलिस व प्रशासन के सामने भी नहीं रख पाती है। ज्ञापन महामंडलेश्वर हंसाराम उदासीन, संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबू गिरी महाराज, विहिप के गणेश प्रजापत, विजय ओझा आदि के सानिध्य में सर्व हिंदू समाज की ओर से दिया गया।
फोटो... लोकेश 12
------------------
राजस्थान में सोने ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड . . .
2025-03-18 17:08:14
जयपुर के SMS स्टेडियम में पौधे लगाएंगे विराट और रोहित . . .
2025-03-18 17:06:25
जयपुर में हथियारों के साथ पकड़े चार बदमाश गिरफ्तार, गहरी साजिश का . . .
2025-03-18 16:57:26
माथुर सभा, जयपुर द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन, संगीत और . . .
2025-03-18 17:01:11
लोक सूचना अधिकारियों से नगर निगम ग्रेटर ने नहीं वसूले 40.21 लाख र . . .
2025-03-18 17:00:09
JDA बिल्डरों पर मेहरबानः तुषार रियल होम से नहीं वसूली 136.41 लाख . . .
2025-03-18 16:58:50