It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

जन औषधि केंद्र पर दवा मिलने से आम आदमी पर आर्थिक बोझ हुआ कम - सांसद दामोदर अग्रवाल
By Lokjeewan Daily - 08-03-2025


- प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र पर सांसद से  संवाद कार्यक्रम आयोजित
भीलवाड़ा लोकजीवन । सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर दवा 50 से 90 प्रतिशत कम दाम में मिलने से आम मरीजों व परिजनों पर आर्थिक भार कम हुआ है। सांसद शनिवार को भीलवाड़ा में माणिक्य नगर रोड पर स्थित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का निरीक्षण व अवलोकन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री जन औषधि दिवस मनाया जा रहा है यह खुशी की बात है कि देश भर में प्रधानमंत्री जी की योजना से जो प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र चल रहे हैं उससे लाखों आमजन लाभान्वित हो रहे हैं। संसद में निरीक्षण व अवलोकन के बाद प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के लाभान्वितों से संवाद भी किया। सभी ने इस योजना को काफी सराहा। सांसद दामोदर अग्रवाल ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर उन्होंने भीलवाड़ा में जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया और उसकी उपयोगिता व भविष्य में प्रभाव बड़े इसके लिए वह कार्य योजना बनाकर सरकार को सूचित करेंगे। उन्होंने अवलोकन के दौरान पाया कि 800 तरह की दवाइयां बाजार से 50 से 60 प्रतिशत  कम मूल्य पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर उपलब्ध है किसी-किसी दवाई में तो 90 प्रतिशत तक का फायदा है। उन्होंने बताया कि सरकार पूरी जांच करने के बाद ही दवा को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र तक पहुंचाती है। गौरतलब है की मरीजों के लिए वरदान सिद्ध हो रही प्रधानमंत्री जन औषधि दवाईयों को लेकर हर साल की तरह इस वर्ष भी जनऔषधि सप्ताह मनाया गया। इसी क्रम में  सांसद से संवाद कार्यक्रम हुआ । जन औषधि केन्द्र संचालक अंकुर- किशनलाल मानसिंहका ने बताया कि इस अवसर पर सांसद दामोदर अग्रवाल जन औषधि केन्द्र की गतिविधियों एवं इन दवाईयों के लाभान्वितों से संवाद कर जानकारी भी ली । इस मौके पर लघु प्रदर्शनी में योजना से जुड़ी 2 हजार दवाईयों व और 330 सर्जिकल आईटम्स की जानकारी दी गईं । 

अन्य सम्बंधित खबरे