It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन। शहर में कैफे में बुलाकर बेटियों से ज्यादती, वीडियो व फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने के विरोध में सकल हिंदू समाज संतों के सान्निध्य में 10 मार्च को भीलवाड़ा बंद करेगा। इसकी तैयारियां चल रही हैं। हरी सेवा धाम में सकल हिन्दू समाज के तत्वावधान में श्री निंबार्क आश्रम के महंत मोहनशरण जी शास्त्री व हरिशेवा धाम के संत मायाराम जी के सानिध्य में बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि 10 मार्च सोमवार सुबह 8 बजे से पूरा दिन भीलवाड़ा बद रहेगा। हर घर हर मोहल्ला बंद रहेगा। बैठक में समाज के सभी जाति-बिरादरी के लोगों व व्यापारिक संगठनों ने बंद का पूरा समर्थन किया। सभी समाज के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे। बंद को सफल बनाने के लिए विभिन्न टोलियां निकलेगी। वे सभी से आग्रह कर अपने अपने क्षेत्र को बंद कराएगी। फिर सुबह 11.30 बजे श्री गेस्ट हाउस ज्योति बा फुले चौराहा के यहां आएंगे। यहां से सभी शहर के मुख्य मार्गों से निकलेंगे। दोपहर 1.30 बजे बजरंगी चौराहा, सूचना केंद्र पर विशाल आमसभा होगी। भीलवाड़ा शहर के सभी महिला संगठनों की बैठक में मातृशक्ति ने भाग लिया। सभी ने अपने अपने मोहल्ले में बैठक कर इस बंद को सफल बनाने की बात कही। फोटो: भीलवाड़ा बंद
-----
कैफे कांड पर सीएम गंभीर, विदेशी पैसा लगा तो फेमा में कार्रवाई हो: दामोदर अग्रवाल लोकजीवन न्यूज सर्विस, भीलवाड़ा लोकसभा सचेतक व सांसद दामोदर अग्रवाल ने भीलवाड़ा के कैफे कांड पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा-मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व राज्य सरकार गंभीर है। पूरे देश में लव जिहाद के नाम पर आबादी के संतुलन को बिगाडऩे का बड़ा षड्यंत्र चल रहा है। इस एंगल पर जांच होनी चाहिए। इसके पीछे कौन ताकतें हैं। यदि विदेशी पैसा लगा हो तो फेमा में भी कार्रवाई हो। सांसद अग्रवाल, यहां प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसे जघन्य अपराध, शर्मनाक कांड करने वालों को कठोरतम सजा मिले। इसके लिए भीलवाड़ा की आम जनता का उद्वेलित होना स्वाभाविक है। लेकिन 24 घंटे में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लेना, फिर दो-तीन दिन में मुख्य आरोपी को भी बाहर से पकड़ कर ले जाना सराहनीय है। आरोपियों से इंट्रोगेशन चल रही है। अग्रवाल ने कहा-उन्हें लगता है कि ये बड़ा षड्यंत्र है। इसमें भोली-भाली बच्चियों को बहला फुसलाकर ब्लैकमेल करके उनका इस्तेमाल करने का षड्यंत्र चल रहा है। ये पूरा गिरोह बेनकाब होकर कानून के शिकंजे में आना चाहिए। सांसद अग्रवाल ने उम्मीद जताई कि भीलवाड़ा का पुलिस प्रशासन व राज्य सरकार ऐसे संवेदनशील मसलों में बहुत गंभीर हैं। शीघ्र ही सारे गुनहगार कानूने के शिकंजे में होंगे। सकल हिंदू समाज द्वारा 10 मार्च को भीलवाड़ा बंद के सवाल पर सांसद अग्रवाल बोले-बंद करना या नहीं करना लोकतंत्र में आमजन का अधिकार है। उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। वे बोले-मैं जनता को भरोसा दिलाता हूं कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व सरकार पूरे प्रकरण में बहुत गंभीरता से त्वरित रूप से प्रभावी कार्रवाई कर रही है। जनता भरोसा रखें कि इस प्रकार के गुंडा तत्व कानून से बच नहीं पाएंगे। फोटो: दामोदर अग्रवाल
राजस्थान के सिरोही में आदिवासी महिलाएं तैयार कर रहीं हर्बल गुलाल . . .
2025-03-11 14:31:42
राजस्थान विधानसभा - पुलिस अवकाश पर तकरार, उद्योग नीति पर तंज और ख . . .
2025-03-11 14:26:51
अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की स . . .
2025-03-11 14:25:39
श्री गलताजी तीर्थ में दिव्यता और भव्यता की अनुभूति : मुख्यमंत्री . . .
2025-03-11 14:28:32
गलता जी में अवध- ब्रज फागोत्सव के साथ ही सोमवार को विभिन्न आयोजन . . .
2025-03-10 12:43:15
राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा साल में 2 बार कराएगा! . . .
2025-03-10 12:37:03