It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- बजरंगी चौराहे पर हुई विशाल हिंदू सभा
- हजारों हिंदुओं ने सभा में लिया भाग
भीलवाड़ा लोकजीवन। बिजयनगर और भीलवाड़ा में हुए यौन शोषण व ब्लैकमेलिंग मामले को लेकर आक्रोशित सकल हिंदू समाज एवं संतों ने सोमवार को हुंकार भरी। शहर के बाजार पूरी तरह बंद रहे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। अधिकारी गश्तरत रहे। सकल हिंदू समाज के लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों से रैली निकाली और नारेबाजी करते हुए सूचना केन्द्र स्थित बजरंगी चौराहें पर हजारों की तादाद में एकत्रित हुए। यहां दोपहर बाद भारत माता के जयकारों के साथ महामंडलेश्वर हंसाराम उदासीन, महंत बाबूगिरी, महंत बनवारीशरण काठिया बाबा, महंत जमुनादास लाल बाबा, मुरारी पांड सहित कई संतों व हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में आक्रोश सभा शुरू हुई। सभा में वक्ताओं ने लव जिहाद की घटनाओं पर कड़ा रोष प्रकट करते हुए हिंदुओं से एकजुट होने का आह्वान किया। दरअसल, देश में लगातार बढ़ रही लव जिहाद की घटनाओं और हाल ही में बिजयनगर एवं भीलवाड़ा में हुए दो गैंगरेप के मामलों में आक्रोशित हिंदू संगठनों व संतों के आह्वान पर सोमवार को भीलवाड़ा के बाजार शांति पूर्ण बंद रहे। युवाओं की टोली शहर में घूमती रही और कुछ खुली दुकानों को बंद करवाया। बंद को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। युवाओं ने जय श्रीराम के जयघोष लगाए। बंद के आह्वान को देखते हुए सुबह से ही गली-मोहल्ले से लेकर बाजार की दुकान बंद रही। शहर में अलग-अलग स्थानों से युवाओं की टोली बंद करवाने के लिए घूमती रही। दोपहर में आक्रोश रैली निकाली गई और उसके बाद सभा हुई। लव जिहाद मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग गई। सभा को हिन्दूवादी संगठनों के पदाधिधकारियों और संतों ने सम्बोधित किया।
यहां से निकली टोलियां, कराए बाजार बंद
शहर में नीलकंठ महादेव मंदिर शास्त्री नगर, दूधाधारी मंदिर सांगानेरी गेट, सांगानेर टेंपो स्टैंड खेड़ा खुट मंदिर, सुभाष नगर छोटी पुलिया, मालोला चौराहा, कुंभा सर्किल तथा चंद्रशेखर आजाद नगर, पांसल चौराहा पर सुबह 9 बजे युवा एकत्र होने लग गए। बाद में वहां से टोलियों के रूप में घुमकर खुली दुकानों को बंद कराया। दोपहर में सभी विशाल रैली के रूप में बजरंगी चौराहा पहुंच सभा में शामिल हुए।
रायपुर के बाजार रहे बंद
उक्त घटना के विरोध में रायपुर के बाजार पूरी तरह बंद रहे। हिंदू व सामाजिक संगठनों ने आक्रोश रैली निकाली। रैली नृसिंह द्वारा से शुरू हुई जो मेन चौराहा से तहसील कार्यालय तक पहुंची वहां राज्य सरकार को ज्ञापन सौंपा गया।
राजस्थान में सोने ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड . . .
2025-03-18 17:08:14
जयपुर के SMS स्टेडियम में पौधे लगाएंगे विराट और रोहित . . .
2025-03-18 17:06:25
जयपुर में हथियारों के साथ पकड़े चार बदमाश गिरफ्तार, गहरी साजिश का . . .
2025-03-18 16:57:26
माथुर सभा, जयपुर द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन, संगीत और . . .
2025-03-18 17:01:11
लोक सूचना अधिकारियों से नगर निगम ग्रेटर ने नहीं वसूले 40.21 लाख र . . .
2025-03-18 17:00:09
JDA बिल्डरों पर मेहरबानः तुषार रियल होम से नहीं वसूली 136.41 लाख . . .
2025-03-18 16:58:50