It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

500 भक्तों ने निकाली विशाल निशान यात्रा, गूंजे बाबा श्याम के जयकारे - रक्तदान शिविर में 378 यूनिट रक्तदान - शाम को होगी विशाल भजन संध्या
By Lokjeewan Daily - 10-03-2025

भीलवाड़ा लोकजीवन। श्री श्याम सेवा समिति की ओर से काशीपुरी धाम में  फाल्गुन ग्यारस महोत्सव श्रद्धा और सेवा के साथ मनाया जा रहा है।  खाटू श्याम में लखी मेले की तर्ज पर यहां विभिन्न कार्यक्रम हो रहे है। सोमवार सुबह 8.30 बजे लक्ष्मीनारायण मंदिर से 500 श्याम भक्तों ने विशाल निशान यात्रा निकाली। शुरूआत संजय मानसिंहका, ओम प्रकाश दुपड़, राजकुमार अग्रवाल, सुरेश माहेश्वरी और गोपाल नुवाल के  निशान पूजन से हुई। यात्रा में पूरे मार्ग भक्तों ने बाबा श्याम के जयकारे लगाए। यात्रा में सबसे आगे गणेश जी, बालाजी और श्याम बाबा के निशान चल रहे थे। निशान यात्रा के स्वागत में शहर में भक्तों ने भव्य पुष्प वर्षा की। गोलप्याऊ चौराहा, सूचना केंद्र, रेलवे स्टेशन और काशीपुरी धाम श्याम मंदिर के पास जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर भक्तों का स्वागत किया। यह नजारा भक्तिमय माहौल को और भी दिव्य बना रहा था। यात्रा के मार्ग में घरों और दुकानों से भी श्रद्धालु फूल बरसाते नजर आए, जिससे हर जगह श्याम प्रेम की अनूठी छटा बिखर गई।यात्रा प्रमुख मार्गो से होते हुए श्याम मंदिर पहुंची जहां बाबा को निशान अर्पित किए गए। दोपहर में बाबा श्याम को छप्पन भोग लगाया गया। श्याम को मंदिर परिसर में विशाल भजन संध्या होगी। इसमें देशभर से ख्यातनाम भजन गायक  मनोज शर्मा (जयपुर), प्रबल जैन (नीमच), निहारिका पुरोहित (नागपुर) प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगी। मंदिर समिति के सचिव राकेश काबरा व मीडिया प्रभारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि यात्रा से पूर्व महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित रक्तदान शिविर की शुरुआत जिंदल शॉ लिमिटेड के शशिकांत भूषण ने  दीप प्रज्वलन से की। समाजसेवियों और भक्तों ने बढ़-चढक़र भाग लिया और कुल 378 यूनिट रक्तदान किया। सांसद दामोदर अग्रवाल पे रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। यह महोत्सव न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार कर रहा है, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का भी संदेश दे रहा है। रक्तदान शिविर में 45 महिलाओं सहित 6 जोड़ों ने भी रक्तदान किया।  378 यूनिट रक्त महात्मा गांधी चिकित्सालय, रामस्नेही चिकित्सालय, अरिहंत अस्पताल, भीलवाड़ा ब्लड बैंक को सौंपा गया। इस विशेष निशान को विपिन अग्रवाल ने तैयार किया, जिसमें उनकी टीम के सहयोगी दीपक अग्रवाल, टोनी, सुशील और पंकज का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। सभी ने मिलकर निशान निर्माण में सेवा भाव से कार्य किया, जिससे यह भव्य यात्रा सफल हो पाई। समिति के नितिन अग्रवाल , मीडिया प्रभारी पंकज अग्रवाल, रक्तदान प्रभारी राकेश काबरा, रमन अग्रवाल, राघव, आकाश, अभिषेक, रमन, चिराग, अक्षत, सोहन, श्याम सुंदर सोनी, मोहित, प्रदीप, राजपाल, टोनी, बिजेंद्र, विवेक, विपिन, राहुल, हरीश, पुनीत, दुर्गा प्रसाद, नितिन, सुरेंद्र, कैलाश, सुशील, यज्ञनारायण, कन्हैया, अंकित और महावीर सहित सभी कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा

अन्य सम्बंधित खबरे