It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

पशु अवशेष मिलने व मजार की चादर जलाने का मामला, शहर में शांति, पुलिस बल तैनात - मोखमपुरा व बापूनगर में गर्मा गया था माहौल
By Lokjeewan Daily - 13-03-2025

भीलवाड़ा लोकजीवन। मोखमपुरा में सडक़ किनारे पशु अवशेष मिलने व बापूनगर में मजार की चादर जलती मिलने के मामले में समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। पशु अवशेष मिलने के मामले में डॉक्टर्स की टीम के डॉग बाइट का खुलासा करने के बाद मामला शांत हो गया तो मजार जलाने के मामले में पुलिस के समझाइश कर आरोपियों को पकडऩे के आश्वासन के बाद समाजजन शांत हुए। उधर पशु चिकित्सालय में डॉक्टर्स की टीम ने गोवंश को किसी हथियार या अन्य तरीके से नहीं काटने की बात कही। तब जाकर देर रात तक नारेबाजी व प्रदर्शन कर रहे गोभक्त शांत हुए। उधर इन दोनों घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए एहतियात के तौर पर शहर में जगह-जगह पुलिस तैनात की गई है ताकि होली का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके। जानकारी के अनुसार बीती रात मोखमपुरा में सडक़ किनारे पशु अवशेष मिलने माहौल गर्मा गया। बड़ी संख्या में गोभक्त व हिंदू संगठनों के लोग मौके पर जमा हो गए और नारेबाजी व प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश की और पशु अवशेष को जिला पशु चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उसका पोस्टमॉर्टम किया गया। जिसमें तीन डॉक्टर्स की टीम ने अवशेष का परीक्षण किया और स्पष्ट किया की यह गोवंश किसी श्वान के हमले का शिकार हुआ है तब जाकर लोग शांत हुए। उधर इस घटना के बाद बापूनगर में वाटरवक्र्स वाले बाबा की दरगाह पर स्थित मजार की चादर सुबह जलती मिलने से समाजजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया। कुछ लोग वहां जमा हो गए और घटना पर कड़ा रोष जताते हुए चादर जलाने के आरोपियों को जल्द पकडऩे की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने समझाइश कर समाजजनों को दोषियों को जल्द पकडऩे का भरोसा दिलाया। उधर जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने  शहरवासियों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की।   
महामंडलेश्वर पहुंचे अस्पताल
जानकारी मिलने के बाद हरी सेवा धाम उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन भी पशु चिकित्सालय पहुंचे और डॉक्टर से बातचीत की। उन्होंने गुस्साई भीड़ से शांति रखने की बात कही और एसपी से बातचीत करने पहुंचे। इधर पशु चिकित्सालय के बाहर बड़ी संख्या में गौ भक्तों की भीड़ लग गई। देर रात तक लोगों ने प्रदर्शन किया। 
दो से तीन दिन का था बछड़ा
डॉक्टर एके सिंह ने बताया कि मृत बछड़ा 2 से 3 दिन उम्र का था और इसकी डेथ के बाद स्ट्रीट डॉग के नोंचने से हुई। कसी भी प्रकार के हथियार या अन्य तरीके से काटा नहीं गया है।इसकी कान और अन्य चमड़ी पर भी खरोच,रगड़ और चोट के निशान पाए गए।पूरे एग्जामिन प्रोसेस की वीडियोग्राफी करवाई गई और बारीकी से गौ भक्तों को इसके बारे में समझाया गया। 
कलक्टर व धर्मगुरूओं ने की शांति की अपील
शहर में अप्रिय घटनाओं से माहौल गर्मान के बाद जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने आमजन को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने व किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। शहर  काजी अशरफ जिलानी ने शहरवासियों को अफवाह पर ध्यान नहीं देने और सोशल मीडिया का दुरूपयोग नहीं करने की बात कही। होली व ईद पर्व शांतिपूर्वक व भाईचारें के साथ मनाने की की अपील की। हरिशेवाधाम के महामंडलेश्वर ने शहरवासियों को होली व ईद का पर्व भाईचारें के साथ शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। 

अन्य सम्बंधित खबरे